Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold gave 200 percent profit on akshaya tritiya in 10 years what will happen next

10 साल में अक्षय तृतीया पर सोने ने दिया 200% मुनाफा, आगे क्या होगा?

Gold Price on Akshya tritiya: अक्षय तृतीया को भारत में सोना खरीदने का सबसे शुभ मौका माना जाता है। अगर आपने 2015 में इस दिन सोना खरीदा होता, तो आज आपका निवेश 200% से ज्यादा बढ़ चुका होता।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
10 साल में अक्षय तृतीया पर सोने ने दिया 200% मुनाफा, आगे क्या होगा?

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया को भारत में सोना खरीदने का सबसे शुभ मौका माना जाता है। अगर आपने 2015 में इस दिन सोना खरीदा होता, तो आज आपका निवेश 200% से ज्यादा बढ़ चुका होता। 2015 में सोना 26936 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले 1 साल में सोना ₹73,240 से बढ़कर ₹96,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा है। यानी इस अवधि में 30% रिटर्न दे चुका है।

अक्षय तृतीया 2025 कब है और क्यों है खास?

अक्षय तृतीया 29 अप्रैल (शाम 5:31 बजे) से 30 अप्रैल (दोपहर 2:12 बजे तक) है।

पूजा मुहूर्त: 30 अप्रैल (सुबह 5:40 से 12:18 बजे तक)।

महत्व: नए निवेश, सोना खरीदने और शुभ शुरुआत के लिए श्रेष्ठ दिन।

क्षेत्रवार डिमांड: दक्षिण भारत (40%), पश्चिम (25%), पूर्व (20%), उत्तर (10%)।

10 साल में अक्षय तृतीया पर सोने ने दिया 200% मुनाफा, आगे क्या होगा?

क्या अब भी सोना खरीदें?

कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर: इस साल सोने की बिक्री 10-20% कम हो सकती है, लेकिन कीमतों में उछाल से राजस्व स्थिर रहेगा।

बदल रहा है ट्रेंड: लोग हल्के गहने (लाइटवेट ज्वैलरी) और स्टडेड डिज़ाइन पसंद कर रहे हैं। शादियों में भारी गहनों की जगह नकदी गिफ्ट करने का चलन बढ़ा। निवेश के लिए सोने के सिक्के, बार और डिजिटल गोल्ड (ETF) की डिमांड बढ़ी।

आगे कैसा रहेगा सोने का भाव?

वेंचुरा के अनुमान है कि तेजी में सोना ₹1.01 से 1.04 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, अगर जियोपॉलिटिकल टेंशन (यूक्रेन-रूस, इजराइल-हमास) बढ़े या वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर हो।

गिरावट हुई तो सोना ₹87,000-90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। वह भी तब, जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत होने या फेड दरों में कटौती देरी से हो। साल 2025 के अंत तक सोना ₹86,000 से ₹96,000 के बीच झूल सकता है।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में भारी गिरावट

ग्राहकों का रुझान

लोग EMI ऑप्शन या पुराने गहने बेचकर नए खरीद रहे हैं। सोना लॉन्ग-टर्म पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन ऊंचे स्तरों पर डायवर्सिफाई करें। निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। निवेश के लिए गहनों (ज्वैलरी) की बजाय सोने के सिक्के, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), या गोल्ड ETF चुनें। गहनों में "मेकिंग चार्ज" और वेस्टेज का खर्च बचेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें