Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver prices rise during the wedding season check the rates from Delhi to Kolkata

शादियों के सीजन में चढ़े सोने-चांदी के भाव, चेक करें दिल्ली से कोलकाता तक के रेट

  • Gold Silver Price Today 29 November: आज 23 कैरेट गोल्ड भी 450 रुपये महंगा होकर 76431 रुपये पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड का औसत रेट 413 रुपये चढ़कर 70292 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड भी 339 रुपये महंगा होकर 57555 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 29 November: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों फिर उछाल नजर आ रही है। आज 24 कैरेट सोना 451 रुपये चढ़कर 76738 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 1346 रुपये की प्रति किलो की तेजी है। आज चांदी 89250 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

आज 23 कैरेट गोल्ड भी 450 रुपये महंगा होकर 76431 रुपये पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड का औसत रेट 413 रुपये चढ़कर 70292 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड भी 339 रुपये महंगा होकर 57555 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 98340 रुपये प्रति किलो थी। इस रेट से आज सोना 2943 और चांदी 9090 रुपये सस्ती हो चुकी है।

दिल्ली में सोने-चांदी के भाव

लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 77513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। गुरुवार को यह 77403 रुपये पर था। पिछले हफ्ते 23 तारीख को सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 79003 रुपये थी। आज चांदी का भाव 92500 रुपये प्रति किलोग्राम है और कल भी 92500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

चेन्नई में आज सोने का भाव

चेन्नई में आज सोने का भाव 77361 रुपये प्रति 10 ग्राम है और गुरुवार को यह 7725 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले सप्ताह 23 नवंबर को 10 ग्राम सोने का भाव 78851 रुपये था। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 100600 रुपये प्रति किलोग्राम है। और पिछले सप्ताह चांदी की कीमत 103600 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

मुंबई में सोने का भाव

आज 10 ग्राम के लिए मुंबई में सोने का भाव 77367 रुपये है। गुरुवार को यह 77257 पर था और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 78857 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 91800 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 94300 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

कोलकाता में आज सोने का भाव

आाज कोजकाता में सोने का भाव 77365 रुपए प्रति 10 ग्राम है। कल इसकी कीमत 77255 रुपये थाी और पिछले हफ्ते 78855 रुपये थी। कोलकाता में चांदी का आज का भाव 93300 रुपए प्रति किलो पर रहा और कल भी 93300 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें