Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver prices fell before the wedding season the price of 10 grams of gold remained this much

शादियों के सीजन से पहले गिरे सोने-चांदी के भाव, 10 ग्राम Gold रह गई इतनी कीमत

  • Gold Silver Price Today 11 November: सर्राफा बाजारों में सोमवार 11 नवंबर यानी आज सोने का भाव 355 रुपये सस्ता होकर 77027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 297 रुपये की गिरावट है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 90833 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 01:15 PM
share Share

Gold Silver Price Today 11 November: 12 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के इस सीजन से पहले सोना-चांदी के भाव गिर गए हैं। सर्राफा बाजारों में सोमवार 11 नवंबर यानी आज सोने का भाव 355 रुपये सस्ता होकर 77027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 297 रुपये की गिरावट है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 90833 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

इस साल ये हैं शादी के शुभ मुहूर्त

इस साल के शादी सीजन में नवंबर में शुभ तिथियां 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 हैं, जबकि दिसंबर में ये तिथियां 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 हैं। इसके बाद लगभग एक महीने तक शादियों के सीजन में विराम होगा और 2025 में जनवरी से मार्च तक फिर से शुरू होंगी।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट आज 353 रुपये सस्ता होकर 76719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 325 रुपये गिरकर 70557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 267 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है और यह 57770 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 208 रुपये गिरकर 45061 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 79337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2310 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 79020 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2301 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 72673 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2116 रुपये जुड़े हैं। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 93557 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें