सुस्त बाजार में 5 दिन से बढ़ रहा यह दिग्गज शेयर, निवेशकों में खरीदने की होड़
- यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब शेयर में तेजी देखी जा रही है। इस अवधि के दौरान शेयर 43 प्रतिशत बढ़ गया है। बता दें कि 6 सितंबर 2024 को शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,313.95 रुपये पर पहुंच गया था।
Godrej Industries share: बाजार बिकवाली मोड में है लेकिन इस माहौल के बीच भी कुछ शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इनमें से एक शेयर गोदरेज इंडस्ट्रीज (जीआईएल) है। इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1193.05 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 13.17% बढ़कर 1133.40 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले दो दिनों में गोदरेज समूह की कंपनी का शेयर 33 फीसदी चढ़ गया है। वहीं, यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है जब शेयर में तेजी देखी जा रही है। इस अवधि के दौरान शेयर 43 प्रतिशत बढ़ गया है।
बता दें कि 6 सितंबर 2024 को शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,313.95 रुपये पर पहुंच गया था। जून 2024 में यह शेयर 724.35 रुपये के निचले स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
अक्टूबर से दिसंबर 2024 (Q3FY25) तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने मुनाफे में 77 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) दर्ज की। इस बढ़ोतरी के साथ यह 188 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कुल आय सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 5,147 करोड़ रुपये हो गई। राजस्व सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व में निर्यात का हिस्सा लगभग 30 प्रतिशत था, जो साल-दर-साल 58 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी के बिजनेस में इसके ओलेओकेमिकल्स बिजनेस का दबदबा है। यह स्टैंडअलोन राजस्व में 85-95 प्रतिशत का योगदान देता है।
कंपनी के बारे में
गोदरेज इंडस्ट्रीज की बात करें तो यह भारत के ओलियोकेमिकल्स के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। कंपनी दो दर्जन से अधिक उद्योगों में उपयोग के लिए सौ से अधिक केमिकल बनाती है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल), गोदरेज एग्रोवेट (जीएवीएल) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (जीपीएल) में शेयरहोल्डिंग के साथ यह गोदरेज समूह की इकाइयों की होल्डिंग कंपनी भी है। बता दें कि ये कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर भी सूचीबद्ध हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।