₹1400 में अपने शेयर वापस खरीद रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलान
- BuyBack: गोदावरी पावर एंड इस्पात ने बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून को इस बायबैक की मंजूरी दी है। बायबैक के लिए 1400 रुपये प्रति शेयर कीमत का ऐलान किया गया है।
Godawari Power Ispat Ltd Buybcak: गोदावरी पॉवर एंड इस्पात के बोर्ड ने बायबैक की मंजूरी दे दी है। कंपनी की तरफ से ये मंजूरी 15 जून को दी गई है। बोर्ड की तरफ से मिली मंजूरी के अनुसार 21.5 लाख शेयरों को 1400 रुपये पर खरीदा जाएगा। बता दें, शुक्रवार को बीएसई में गोदावरी पॉवर एंड इस्पात के शेयरों का भाव 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1078.20 रुपये के लेवल पर था।
बायबैक के लिए क्या तय हुआ है रिकॉर्ड डेट? (Godawari Power Ispat Ltd Buyback Record date)
बायबैक की कुल कीमत 301 करोड़ रुपये है। जोकि मार्च 2024 के डाटा के अनुसार कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.64 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने 28 जून 2024 की तारीख को बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें ही बायबैक का लाभ मिलेगा।
पिछले साल किया था बायबैक
कंपनी ने पिछले साल भी शेयरों का वापस खरीदा था। लेकिन कंपनी ने 250 करोड़ रुपये के शेयर टेंडर रूट के जरिए खरीदे गए थे। पिछली बार बायबैक के लिए कीमत 500 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी।
शेयर बाजार में कैसा है इस कंपनी का ओवरआल प्रदर्शन
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, बीते 6 महीने में स्टॉक का भाव 50 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, एक साल स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 145 प्रतिशत का लाभ हुआ है।
कंपनी का 52 वीक हाई 1100 रुपये है। यानी बायबैक के लिए तय कीमत 52 वीक हाई से भी अधिक है। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 435 रुपये प्रति शेयर है। गोदावरी पॉवर एंड इस्पात का मार्केट कैप 14,657.59 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।