Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gita Gopinath says india became 3rd largest economy till 2027

गीता गोपीनाथ ने कहा 2027 तक भारत बन जाएगा दुनिया की तीसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

  • IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायेरक्ट गीता गोपीनाथ का मानना है कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:58 PM
share Share

भारत, साल 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ऐसा मानना है इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) का। गीता गोपीनाथ का कहना है कि इंडिया की ग्रोथ रेट उम्मीद से बेहतर है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए गीता गोपीनाथ ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में हमनें जैसी उम्मीद जताई थी। भारत की अर्थव्यव्सस्था उससे अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यही बातें हमारे अनुमान को प्रभावित कर रही हैं। अन्य फैक्टर की बात करें तो खपत भी बेहतर हुई है।” गीता गोपीनाथ का मानना है कि देश की अर्थव्यस्था के लिए ये अच्छे संकेत हैं।

ये भी हैं बड़ी वजहें

गीता गोपीनाथ ने ग्रोथ रेट अपग्रेड करने के पीछे की वजहों को बताते हुए कहा कि टू-व्हीलर्स सेल्स और FMCG सेक्टर फिर से वापसी करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इस बार मानसून अच्छा रहा है। ऐसे में कटाई भी अच्छा होने पर एग्रीकल्चर इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

पीएम ने कल कही थे ये बातें

कल ही पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की बात को दोहराया था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि 2047 तक विकसित भारत सिर्फ एक नारा नहीं है। इसके पीछे कड़ी मेहनत है।

ADB भी भारत का मुरीद

गीता गोपीनाथ से पहले एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की थी। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के जीडीपी अनुमान को 7 प्रतिशत बरकार रखा है। वहीं, आईएमएफ ने जीडीपी अनुमान को 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें