Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़get more interest on FD in SBI the bank increased it by 0.75 percent

SBI में एफडी पर मिलेगा और अधिक ब्याज, बैंक ने 0.75 फीसद तक की बढ़ोतरी की

  • FD Rates SBI: एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन, 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.25 से 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 16 May 2024 06:37 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न अवधियों वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई दरें 15 मई से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन, 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.25 से 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है। एसबीआई ने आखिरी बार 27 दिसंबर, 2023 को एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं।

जानकारी के मुताबिक, बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर है।

एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी है। बैंक 3 साल से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, 5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है।

ये भी पढ़ें:इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा, करोड़ों लोगों को हो यह फायदा

एसबीआई ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "एसबीआई बाजार का अग्रणी और सबसे बड़ा वितरण नेटवर्क है। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को एसबीआई के फैसले के को देखते हुए अपनी दरों की समीक्षा करनी होगी।"

वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा एफडी पर सबसे अच्छा रिटर्न बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया जाता है, जो तीन साल की जमा पर 7.25% ब्याज देता है। निजी बैंकों में यस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईडीएफसी बैंक हैं जो अलग-अलग अवधि के लिए 7.25% की पेशकश करते हैं।

इनपुट: एजेंसी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें