₹57 का शेयर सालभर से कर रहा मालामाल, खरीदने की मची लूट, झुनझुनवाला के पास हैं 1 करोड़ 72 लाख शेयर
- Geojit Financial Share Price: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज 3 सितंबर को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में 20% तक की तेजी आई और यह शेयर 163 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Geojit Financial Share Price: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज 3 सितंबर को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में 20% तक की तेजी आई और यह शेयर 163 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा। बता दें कि कंपनी के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए इसके पीछे भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम रहा। यह लगातार तीसरा सेशन है, जिसमें झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक में तगड़ी खरीदारी देखी गई। पिछले 12 महीनों में शेयर में 185 प्रतिशत की तेजी आई है। इस साल अब तक यह शेयर 105% तक चढ़ गया और छह महीने में 116% चढ़ा है। बता दें कि छह महीने पहले इस शेयर की कीमत 74 रुपये और सालभर पहले 57 रुपये थी।
रेखा झुनझुनवाला का निवेश
जून 2024 तिमाही के अंत तक निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न डेटा के अनुसार 1,72,18,500 शेयरों के बराबर है। अन्य महत्वपूर्ण शेयरधारकों में बीएनपी पारिबा, जियोजित के संस्थापक और प्रबंध निदेशक सी.जे. जॉर्ज और केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) शामिल हैं।
कंपनी का कारोबार
जियोजित फाइनेंशियल रिटेल और संस्थागत ब्रोकिंग तथा वित्तीय प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रिब्यूशन के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके 200 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि फंड जुटाने की रिकॉर्ड डेट बाद में बताई जाएगी।
जून तिमाही के नतीजे
जियोजित फाइनेंशियल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 107 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45.81 करोड़ रुपये रहा। इसका रेवेन्यू भी साल-दर-साल 56 प्रतिशत बढ़कर 181.18 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपनी वृद्धि का श्रेय हाइब्रिड मॉडल और टियर II और III शहरों में एक व्यापक ऑफलाइन प्लेटफार्म को दिया, जिसने अपने ग्राहकों के लिए सुविधा और पहुंच को बढ़ाया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।