Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gensol engineering share who crash from 1377 rs to 73 rs in 1 year check detail

लगातार टूट रहा यह शेयर, ₹1377 से गिरकर ₹73 पर आया भाव, रडार पर है कंपनी

Gensol Engineering Share: सेबी ने पिछले अप्रैल महीने में कंपनी के प्रवर्तकों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
लगातार टूट रहा यह शेयर, ₹1377 से गिरकर ₹73 पर आया भाव, रडार पर है कंपनी

Gensol Engineering Share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गुलजार रहा लेकिन जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर बिकवाली मोड में ही रहे। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 5% टूटकर 74.20 रुपये पर बंद हुआ। एक साल पहले तक इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। दरअसल, कंपनी के शेयर नवंबर 2019 में 21 रुपये पर थे, जो 6457 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2024 में 1,377 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। लेकिन बीते कुछ महीनों से शेयर में लगातार गिरावट आ रही है और यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,377 रुपये से 94.66 प्रतिशत गिरकर 73.42 रुपये पर आ गया है।

जांच का सामना कर रही कंपनी

बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग कथित रूप से फंड की हेराफेरी और कामकाज में खामियों के लिए नियामक जांच का सामना कर रही है। नियामक सेबी ने पिछले अप्रैल महीने में कंपनी के प्रवर्तकों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक जून, 2024 में सेबी को शेयर की कीमत में हेरफेर और जेनसोल से धन की हेराफेरी से संबंधित शिकायत मिली और उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। इस मामले की ईडी भी जांच कर रही है। हाल ही में ईडी ने पुनीत जग्गी को हिरासत में लिया था।

कैसे रहे तीसरी तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 220 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 345 करोड़ रुपये हो गया, जो कि साल दर साल के हिसाब से 56.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी ने 346 करोड़ रुपये से राजस्व में 0.28 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 35.87 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 64.13 फीसदी की हिस्सेदारी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें