Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering share dropped over 85 Percent now company to split stock

85% से ज्यादा टूट गया है यह मल्टीबैगर, अब 10 टुकड़ों में शेयर बांटने की तैयारी

  • जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 85% से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 166.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटने जा रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
85% से ज्यादा टूट गया है यह मल्टीबैगर, अब 10 टुकड़ों में शेयर बांटने की तैयारी

सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार टूट रहे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट लुढ़ककर 166.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 85 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 67 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। जेनसोल इंजीनियरिंग अब अपने शेयरों को बांटने (स्टॉक स्प्लिट) जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1125.75 रुपये है। वहीं, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 166.30 रुपये है।

52 हफ्ते के हाई से 85% से ज्यादा लुढ़क गए कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 85 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर टूटकर 2 अप्रैल 2025 को 166.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 78 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयेर 772.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 166.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 67 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन सा भाग रहा यह मल्टीबैगर रेलवे शेयर, 6700% उछल गया है शेयर का दाम

10 टुकड़ों में शेयर बांटने जा रही है कंपनी
मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग अपने शेयरों को बांटने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने अभी शेयर बांटने की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। हाल के सालों में कंपनी अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। जेनसोल इंजीनियरिंग ने अक्टूबर 2021 में अपने शेयरधारकों को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें