Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gautam Adanis status diminished in billionaires also wealth lost

अडानी-अंबानी दोनों ने गंवाई दौलत पर एक का घटा रुतबा

  • मंगलवार को दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी टॉप लूजर रहे। अडानी 2 अरब डॉलर से अधिक गंवाकर 15वें पोजीशन पर आ गए हैं। अंबानी की भी दौलत घटी है पर उनका रुतबा बरकरार है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 02:02 AM
share Share
पर्सनल लोन

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी एक पायदान और फिसलकर 15वें स्थान पर आ गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की वजह से गौतम अडानी का न केवल रुतबा घटा बल्कि उनकी दौलत भी घट गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मंगलवार को अडानी की दौलत में से 2.04 अरब डॉलर कम हो गए।

क्यों घटा रुतबा: एक तो शेयर मार्केट में मंगलवार को वैसे ही भारी गिरावट रही। सेंसेक्स 736.37 अंक टूटकर 72,012.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 238 अंक लुढ़क कर 21817 के स्तर पर बंद हुआ। इसी बीच अडानी ग्रुप के स्टॉक के लिए रिश्वतखोरी का मामला कोढ़ में खाज बन गया। अडानी पावर से लेकर एनडीटीवी तक सभी दस स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए। बता दें अडानी ग्रीन ने अमेरिका में रिश्वतखोरी की जांच की बात मान ली है। हालांकि कंपनी ने तीसरे पक्ष से संबंध को पूरी तरह से नकार दिया है।

गौतम अडानी टॉप लूजर: इस वजह से मंगलवार को दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी टॉप लूजर रहे। वह 2.04 अरब डॉलर की दौलत गंवाकर 15वें पोजीशन पर आ गए हैं। उनका नेटवर्थ अब 95.6 अरब डॉलर रह गया है। एलन मस्क लूजर नंबर-2 रहे। मस्क ने 1.83 अरब डॉलर गंवाया। अभी 186 अरब डॉलर के साथ तीसरे सबसे बड़े रईस हैं।

अंबानी की दौलत घटी पर रुतबा नहीं घटा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी गिरावट की आंधी में हिल गए। आरआईएल के शेयर 1.04 फीसद टूटकर 2849.15 रुपये पर बंद हुए। इसका असर मुकेश अंबानी की कुल दौलत पर पड़ा। उनकी संपत्ति 1.21 अरब डॉलर कम होकर 110 अरब डॉलर रह गई फिर भी अंबानी के रुतबे पर कोई असर नहीं पड़ा और वह 11वें स्थान पर बरकरार हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें