Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gautam adani led adani group in advanced talks to buy emaars india unit deal detail here

इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में अडानी समूह, अप्रैल तक डील पूरी होने की उम्मीद

  • बता दें कि एम्मार ने जनवरी में कहा था कि वह एम्मार इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के बारे में अडानी सहित भारत के कुछ समूहों के साथ चर्चा कर रहा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में अडानी समूह, अप्रैल तक डील पूरी होने की उम्मीद

रियल एस्टेट सेक्टर में गौतम अडानी समूह एक बड़ी डील की तैयारी में है। अडानी समूह दुबई स्थित डेवलपर एम्मार ग्रुप की भारतीय इकाई को 1.4 अरब डॉलर के संभावित उद्यम मूल्य पर खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। यह डील अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है।

क्या है प्लान

इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों की मानें तो अडानी समूह और एम्मार की ओर से ट्रांजैक्शन स्ट्रक्चर पर चर्चा किया जा रहा है। इस ट्रांजैक्शन में अडानी की एक गैर-सूचीबद्ध इकाई द्वारा लगभग 400 मिलियन डॉलर की इक्विटी का निवेश शामिल हो सकता है। सूत्रों के अनुसार अप्रैल तक समझौता हो सकता है लेकिन वार्ता जारी रहने के कारण समझौते की कोई गारंटी नहीं है। हालांकि, अडानी समूह और एम्मार की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससे पहले एम्मार ने जनवरी में कहा था कि वह एम्मार इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के बारे में अडानी सहित भारत के कुछ समूहों के साथ चर्चा कर रहा है।

अडानी के पोर्टफोलियो का होगा विस्तार

एम्मार इकाई के अधिग्रहण से भारत में अडानी के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का विस्तार होगा। एम्मार इंडिया नई दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित स्थानों पर आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं विकसित कर रही है। इसकी वेबसाइट के अनुसार कंपनी में 24 मिलियन स्क्वायर फुट संपत्ति शामिल है और 61 मिलियन स्क्वायर फुट क्षेत्र विकासाधीन है।

ब्लूमबर्ग न्यूज ने इस महीने बताया कि अडानी परिवार की रियल एस्टेट इकाई अनुमानित 360 अरब रुपये के साथ मुंबई में सबसे बड़ी आवासीय परियोजनाओं में से एक को पुनर्विकास करने के लिए शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी है। आपको बता दें कि अडानी समूह पहले से ही एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में शामिल धारावी का पुनर्विकास कर रहा है। धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (अब नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड) में समूह की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी राज्य सरकार की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें