Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gautam adani group firm adani ports share target price detail here

अडानी के इस शेयर पर एक्सपर्ट की नजर, 1700 रुपये के पार जाएगा भाव!

  • मार्च तिमाही के नतीजे अडानी पोर्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,139.07 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Mon, 1 July 2024 03:03 PM
share Share

Adani Ports share price: अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में यह रॉकेट की तरह बढ़ सकता है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अडानी का यह शेयर 1491.20 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

मोतीलाल ओसवाल ने अडानी पोर्ट्स शेयर के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर के लिए 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अडानी पोर्ट्स का वित्त वर्ष 2024 में 20% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ मजबूत आउटलुक बना हुआ है। इस कंपनी की डेवलपमेंट की रफ्तार बरकरार रहने की संभावना है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए FY24 में महत्वपूर्ण निवेश किया। इससे भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर के रूप में अडानी पोर्ट्स ने अपनी स्थिति मजबूत की है। कंपनी ने गोपालपुर बंदरगाह में 95% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर करके पूर्वी तट पर अपनी उपस्थिति मजबूत की। बंदरगाह की क्षमता 20 एमएमटीपीए संभालने की है।

कंपनी के बारे में

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के तहत संचालित चार बंदरगाहों को 'कंटेनर बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक 2023' में जगह दी गई है। विश्व बैंक और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा जारी सूचकांक में मुंद्रा बंदरगाह को 27वीं रैंकिंग दी गई जबकि कट्टुपल्ली 57वें, हजीरा 68वें और कृष्णपट्टनम बंदरगाह 71वें स्थान पर आया। भारत के कुल नौ बंदरगाह शीर्ष 100 बंदरगाहों की सूची में शामिल हुए हैं। इनमें अडानी समूह के संचालन वाले चार बंदरगाह भी शामिल हैं।

मार्च तिमाही के नतीजे

अडानी पोर्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,139.07 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर 7,199.94 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,178.35 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें