कल से खुल रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड ₹95, ग्रे मार्केट में भी मुनाफे के संकेत
- Garuda Construction IPO: अगर आप भी मेनबोर्ड के आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए कल यानी 8 अक्टूबर से एक मौका आ रहा है। दरअसल, कल से एक और मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा।
Garuda Construction IPO: अगर आप भी मेनबोर्ड के आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए कल यानी 8 अक्टूबर से एक मौका आ रहा है। दरअसल, 8 अक्टूबर से एक और मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ- गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ आठ अक्टूबर को निवेश के लिए खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा। 264 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
क्या है डिटेल
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निर्गम 1.83 करोड़ के ताजा शेयर और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स द्वारा 95 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे उच्च दायरे के तहत आईपीओ की कीमत 264 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी इस आईपीओ से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी। शेष राशि का इस्तेताल विलय व अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
क्या चल रहा GMP?
Ipowatch के मुताबिक, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयर ग्रे मार्केट में ₹22 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 23% तक लिस्ट हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 15 अक्टूबर है। यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट के लिए प्रस्तावित है। बता दें कि कंपनी रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए एंड-टू-एंड सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोवाइड करती है। इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट के लिए ऐडिशनल सर्विसेज भी प्रदान करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।