Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ganesh Infraworld IPO going to open on 29 nov set 78 to 83 rupee price band

29 नवंबर को खुल रहा है Ganesh Infraworld IPO, सेट किया प्राइस बैंड

  • Ganesh Infraworld IPO 29 नवंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 78 रुपये से 83 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, आईपीओ पर निवेशकों को 4 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका मिलेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 06:03 PM
share Share

Ganesh Infraworld IPO : एक और कंपनी का आईपीओ इसी महीने ओपन होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ (Ganesh Infraworld IPO) की। कंपनी का आईपीओ 29 नवंबर 2024 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 4 दिसबंर 2024 तक खुला रहेगा। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में प्रस्तावित है।

78 से 83 रुपये तय किया गया है प्राइस बैंड

कंपनी की तरफ से 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनयाा है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,32,800 रुपये का दांव लगाना होगा।

ये भी पढ़ें:कल से खुल रहा है Enviro Infra Engineers IPO, ग्रे मार्केट में तेजी

कंपनी के आईपीओ का साइज 98.58 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। Ganesh Infraworld आईपीओ के जरिए 118.77 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

Ganesh Infraworld IPO में अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 हिस्सा रिजर्व रहेगा।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप के शेयर 23% तक लुढ़के, क्या आया है निवेश का बड़ा मौका? समझें

क्या करती है कंपनी?

Ganesh Infraworld की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी इंडस्ट्रीयल कंस्ट्रक्शन, आवसीय और गैर-आवसीय कंस्ट्रक्शन के लिए सर्विसेज देती है। कंपनी रेलरोड, रोड, पावर प्रोजेक्ट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स का कंस्ट्रक्शन करती है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 116 प्रतिशत बढ़ गया था। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 198 प्रतिशत बढ़ा था। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स विभोर अग्रवाल और रुचिता अग्रवाल हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें