IPO की तैयारी में 20 साल पुरानी कंपनी, कई बड़े फर्म में किया है निवेश, जानें डिटेल
- Gaja Capital Ipo: इस कंपनी के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब कोई डोमेस्टिक प्राइवेट इक्विटी की शेयर बाजार में एंट्री होगी।
Gaja Capital Ipo: प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) मार्केट में एक और कंपनी एंट्री की तैयारी कर रही है। इस कंपनी का नाम- गाजा कैपिटल है। अगर इस कंपनी के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब कोई डोमेस्टिक प्राइवेट इक्विटी की शेयर बाजार में एंट्री होगी। बता दें कि यह आरबीएल बैंक में पहली प्राइवेट इक्विटी निवेशक थी।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्र ने कहा कि गाजा कैपिटल ने संभावित आईपीओ पर सलाह देने के लिए आईआईएफएल कैपिटल को नियुक्त किया गया है। सूत्र का कहना है कि कंपनी दिसंबर की शुरुआत में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने की योजना पर काम कर रही है
2004 में स्थापना
गाजा कैपिटल की स्थापना आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र गोपाल जैन ने 2004 में की थी। सूत्र बताते हैं कि अपनी स्थापना के बाद से गाजा कैपिटल ने चार फंडों के माध्यम से 500 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं और इसे 24 निवेशों में लगाया है। वैश्विक स्तर पर केकेआर, ब्लैकस्टोन, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और कार्लाइल ग्रुप जैसे निवेश दिग्गज सूचीबद्ध हैं।
कंपनी के बड़े निवेश
गाजा कैपिटल के सफल निवेश दांव में सीएल एजुकेट (पूर्व में कैरियर लॉन्चर), टीमलीज, आरबीएल बैंक और जॉन डिस्टिलरीज शामिल हैं। 2010 में टीमलीज में किए गए 75 करोड़ रुपये के निवेश पर इसे 10 गुना रिटर्न मिला। इसने 2010 और 2020 के बीच तीन मौकों पर आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदी और बेची है। इसने अपने निवेश पर चार गुना रिटर्न के लिए पिछले दशक के दौरान जॉन डिस्टिलरीज में भी हिस्सेदारी खरीदी और बेची है। इसने अपनी हिस्सेदारी अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी अल्कोहलिक पेय कंपनी साज़ैरैक को बेच दी।
हालिया निवेशों की बात करें तो होम फाइनेंस कंपनी वीवर्स में 800 करोड़ रुपये और स्टार्टअप एम्बर में 175 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इसने चार साल पहले नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और इन्वेस्टकॉर्प के साथ ईकॉमर्स लॉजिस्टिक्स फर्म एक्सप्रेसबीज में लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।