Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़पेट्रोल-डीजलlpg price subsidy 300 rs in ujjwala what happen after election for customer check detail

LPG पर ₹300 की सब्सिडी, लोकसभा चुनाव के बाद भी मिलेगी या नहीं, चेक करें

  • सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख कनेक्शनों के साथ उज्जवला योजना का विस्तार करने का फैसला किया था। सरकार को अब 2025-26 तक इस योजना के तहत 10.35 करोड़ परिवारों तक लाभ पहुंचाने की उम्मीद है।

Deepak Kumar नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 April 2024 11:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ujjwala LPG: नरेंद्र मोदी सरकार की सफल योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की भी गिनती होती है। योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी देती है। अब सवाल है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह छूट मिलती रहेगी या नहीं, आइए जान लेते हैं।

दरअसल, सरकार ने 31 मार्च 2025 तक के लिए 12 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। ऐसे में यह छूट कम से कम मार्च 2025 तक मिलती रहेगी। बता दें कि अक्टूबर 2023 में सरकार ने उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी में 100 रुपये की बढ़ोतरी की और इसे 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया। इससे पहले सब्सिडी 200 रुपये तक की मिलती थी। वहीं, सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख कनेक्शनों के साथ उज्जवला योजना का विस्तार करने का फैसला किया था। सरकार को अब 2025-26 तक इस योजना के तहत 10.35 करोड़ परिवारों तक लाभ पहुंचाने की उम्मीद है।

केंद्र सरकार ने 2016 में यह योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों को खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना और गाय के गोबर के उपले और जलाऊ लकड़ी सहित पारंपरिक रसोई ईंधन के उपयोग को खत्म करना था।

बीजेपी का प्लान

आम चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने कहा कि वह उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन का विस्तार करते हुए पूरे देश में पीएनजी कनेक्शन का विस्तार करेगी। आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी तक देश में घरेलू पीएनजी कनेक्शन 12.56 मिलियन थे। सरकार ने 2030 तक 125 मिलियन पीएनजी कनेक्शन का लक्ष्य रखा है। आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पीएनजी कनेक्शनों की संख्या सबसे कम है और पूरे क्षेत्र में केवल 48 घरों में पाइप से गैस पहुंच रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें