Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़पेट्रोल-डीजल1 liter petrol is available here for less than Rs 2 and 50 paisa Crude oil prices have fallen

यहां मिल रहा 2.50 रुपये से कम में एक लीटर पेट्रोल

  • Petrol Diesel Price 23 May 2024: आज भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि, दुनिया में सबसे सस्ते पेट्रोल की कीमत ढाई रुपये से भी कम है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 23 May 2024 08:02 AM
share Share

Petrol Diesel Price 23 May 2024: आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जुलाई वायदा 81.37 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि, डब्ल्यूटीआई का जुलाई वायदा 76.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये है। आगरा में पेट्रोल 94.35 और डीजल 87.41 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। मेरठ में पेट्रोल 94.43 और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान के श्राीगंगानगर में 106.26 और डीजल 91.60 रुपये के रेट से बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये तो डीजल की कीमत 90.36 रुपये है। 

सबसे सस्ता पेट्रोल कहां मिल रहा

बता दें देश में आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में 2.38 रुपये लीटर है। लीबिया में 2.58 रुपये और वेनेजुएला में 2.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद चौथे नंबर पर इजिप्ट है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 24 रुपये लीटर पड़ रही है। पांचवें नंबर पर कुवैत है। यह 28.50 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के मुताबिक अल्जीरिया सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में छठे नंबर पर है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 28.51 रुपये पड़ रही है।

अन्य शहरों का क्या है हाल: कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये तो डीजल 92.15 रुपये लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 106.50 और डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर है। नागपुर में पेट्रोल 103.96 रुपये और डीजल 90.52 रुपये लीटर है। अहमदाबाद में 94.44 रुपये और  डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें