Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़from delhi to kolkata gold and silver are being sold at this price today on janmashtami

Gold Price Today: जन्माष्टमी पर दिल्ली से कोलकाता तक आज इस भाव पर बिक रहे सोना-चांदी

  • सोने-चांदी के रेट में सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोने का भाव आज 315.00 रुपये की तेजी के साथ 7278.1 रुपये प्रति ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 288.00 रुपये प्रति ग्राम तक चढ़ कर 6666.7 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 07:50 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 26 Aug: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोने-चांदी के रेट में सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोने का भाव आज 315.00 रुपये की तेजी के साथ 7278.1 रुपये प्रति ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 288.00 रुपये प्रति ग्राम तक चढ़ कर 6666.7 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक 24 कैरेट सोने के रेट में पिछले एक हफ्ते में 1.02% का बदलाव हुआ है, जबकि पिछले महीने में इसमें 3.77% की गिरावट दर्ज की गई।

दूसरी ओर आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक सोने में औसतन 285 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है तो चांदी 815 रुपये प्रति किलो महंगी खुली है।

आज 24 कैरेट गोल्ड का औसत भाव 71709 रुपये प्रत 10 ग्राम और चांदी 85430 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

दिल्ली और चेन्नई में आज सोने-चांदी के रेट

एचटी की खबर के मुताबिक दिल्ली में आज सोने का रेट 72781.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, आज चांदी 84780.0 रुपये प्रति किलो है। दूसरी ओर चेन्नई में आज सोने का रेट 73352.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी का रेट 84780.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले सप्ताह 20अगस्त को कीमत 83540.0/किलोग्राम थी।

 

ये भी पढ़े:बजट के झटके से उबरा सोना, एक माह में ₹5000 उछला, आगे कहां तक जाएगा भाव?

मुंबई और कोलकाता में गोल्ड सिल्वर के रेट

मुंबई में गोल्ड का रेट 73067.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, आज चांदी का रेट 84780.0 रुपये है। कोलकाता में गोल्ड का रेट 73352.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, आज चांदी का रेट 84780.0 रुपये प्रति किलो है।

कैसे तय होती हैं सोने की कीमतें

सोने और चांदी की कीमतें कई वजहों से प्रभावित होती हैं। ज्वैलर्स से इनपुट, सोने की वैश्विक मांग, करेंसी, ब्याज दरें और सरकारी नीतियां जैसे तत्व सभी कीमतों में भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती जैसे अंतर्राष्ट्रीय कारक भी भारतीय बाजार में सोने की दरों पर प्रभाव डालते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें