दिग्गज फुटबॉलर मेसी का बिजनेस किक, स्टॉक मार्केट में कंपनी को कराया लिस्ट
- फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की रियल एस्टेट (Lionel Messi) कंपनी की स्पेन (Spain) के डिजिटल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग हुई है। आईपीओ ड्राफ्ट पेपर के अनुसार एडिफिसियो रोस्टावर सोसिमी के पास सात होटल, शॉप और ऑफिस के लिए कॉमर्शियल रियल एस्टेट और हाउसिंग हैं।
फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की रियल एस्टेट (Lionel Messi) कंपनी की स्पेन (Spain) के डिजिटल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग हुई है। मेसी की कंपनी का नाम- एडिफिसियो रोस्टावर सोसिमी (Edificio) Rostower Socimi है, जिसे एक रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
2022-2023 में कंपनी को हुआ था घाटा
बता दें कि बीते दिनों मेसी ने अपनी रियल एस्टेट एसेट्स के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) यानी आईपीओ को लॉन्च किया था। इस रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का वैल्यूएशन 232 मिलियन डॉलर आंका गया। आईपीओ ड्राफ्ट पेपर के अनुसार एडिफिसियो रोस्टावर सोसिमी के पास सात होटल, शॉप और ऑफिस के लिए कॉमर्शियल रियल एस्टेट और हाउसिंग हैं। हालांकि, कंपनी को 2022 और 2023 में घाटा हुआ था।
30 दिसंबर को आई थी ये रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में मेसी की इस कंपनी के शेयर की कीमत 57.40 यूरो निर्धारित की गई थी। इस रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उनकी योजना नए निवेशकों के लिए द्वार खोलने की है, हालांकि उन्होंने योजना के विवरण के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
2022 में किया था अर्जेंटिना की अगुवाई
लियोनल मेसी का जन्म अर्जेंटिना में हुआ था। मौजूदा समय में मियामी में रहते हैं। मेसी ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अर्जेंटिना में व्यतीत किया है। 12 साल की उम्र में मेस्सी बर्सिलोना यूथ टीम के साथ जुड़ गए। बता दें, मेसी 2022 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
मंथली फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार लियोनल मेसी ने पूरे कैरियर में 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई की है। जिसमें से उन्हें 900 मिलियन डॉलर सैलरी से मिले हैं। वहीं, 400 मिलियन डॉलर प्रचार से मिले हैं। बर्सिलोना के साथ डील की वजह से 160 मिलियन डॉलर की कमाई करते थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।