Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Flat Listing Mangal Compusolution Ltd IPO list on 45 rupees then down 5 percent lower circuit

लिस्टिंग के साथ ही शेयर बेचने की लगी होड़, पहले ही दिन निवेशकों को नुकसान, ₹42 पर आ गया भाव

  • Mangal Compusolution Ltd listing: मंगल कंप्यूसोल्यूशन का आईपीओ आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर आज बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुए। बीएसई एसएमई पर मंगल कंप्यूसोल्यूशन के शेयर ₹45 पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 11:13 AM
share Share

Mangal Compusolution Ltd listing: मंगल कंप्यूसोल्यूशन का आईपीओ आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर आज बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुए। बीएसई एसएमई पर मंगल कंप्यूसोल्यूशन के शेयर ₹45 पर लिस्ट हुए, जो कि आईपीओ प्राइस के बराबर ही रहा। बता दें कि मंगल कंप्यूसोल्यूश का आईपीओ प्राइस बैंड 45 रुपये ही था। हालांकि, फ्लैट लिस्टिंग के बाद इस शेयर को बेचने की होड़ लग गई और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर ₹42.75 प्रति शेयर पर आ गए।

12 नवंबर को खुला था IPO

मंगल कंप्यूसोल्यूशन आईपीओ मंगलवार, 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और गुरुवार, 14 नवंबर को बंद हुआ था। एसएमई आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। मंगल कंप्यूसोल्यूशन लिमिटेड कई सेक्टर में कंपनियों की मांगों को पूरा करने के लिए हार्डवेयर किराये की सेवाएं प्रोवाइड करता है। कारोबार संपूर्ण एंड-टू-एंड आईटी इक्विपमेंट प्रोवाइड करता है और आईटी तकनीक किराए पर देता है। चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, अंतिम बोली वाले दिन, मंगल कंप्यूसोल्यूशन आईपीओ सदस्यता की स्थिति 34.59 गुना थी।

ये भी पढ़ें:अडानी समूह के शेयरों में भूचाल, 20% तक टूट गए स्टॉक्स, कई में लोअर सर्किट

क्या है डिटेल

मंगल कंप्यूसोल्यूशन आईपीओ में कुल मिलाकर ₹16.23 करोड़ के 3,606,000 इक्विटी शेयरों का ताज़ा अंक शामिल है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। कंपनी का इरादा आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए लागू करने का है। जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मंगल कंप्यूसोल्यूशन आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करती है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करती है। मंगल कंप्यूसोल्यूशन आईपीओ के लिए बाजार निर्माता रिखव सिक्योरिटीज है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें