Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FD rate Airtel Finance launches fixed deposits with up to 9 1 percent interest

जमा पैसे पर 9.1% ब्याज का तोहफा, दिग्गज कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

  • FD Rates: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी डिजिटल ब्रांच एयरटेल फाइनेंस के तहत 9.1 प्रतिशत की सालाना दर पर एक फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस शुरू करने की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 06:39 PM
share Share

FD Rates: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपनी डिजिटल ब्रांच एयरटेल फाइनेंस के तहत 9.1 प्रतिशत की सालाना दर पर एक फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और माइक्रो फाइनेंस बैंकों के साथ साझेदारी की है। भारती एयरटेल ने बयान कहा कि यह फिक्स्ड डिपॉजिट ‘मार्केटप्लेस’ है, जहां टर्म डिपॉजिट ली जा सकेगी और उसे भुनाया जा सकेगा। एयरटेल फाइनेंस डिजिटल मंच पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प उपलब्ध होगा। इसे एयरटेल की ‘थैंक्स’ ऐप रूपरेखा के तहत लाया गया है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह मार्केटप्लेस एयरटेल फाइनेंस को एयरटेल के थैंक्स ऐप फ्रेमवर्क के तहत निर्मित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प प्रदान करता है। यह योजना इसके पोर्टफोलियो में शामिल व्यक्तिगत ऋण, एयरटेल एक्सिस बैंक कोब्रांड क्रेडिट कार्ड, एयरटेल बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड, क्रेडिट कार्ड मार्केटप्लेस और गोल्ड लोन की पेशकश को और मजबूत करती है।

 

1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ जुड़े

एयरटेल थैंक्स ऐप प्लेटफॉर्म पर ग्राहक बिना नया बैंक खाता खोले सीधे 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ एफडी योजना के साथ जुड़कर अपनी फंड मैनेज कर सकते हैं। यह सेवा वर्तमान में केवल एंड्रॉयड उपकरणों पर ही उपलब्ध है। इसे जल्द ही आईओएस उपकरणों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई छोटे वित्त बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के ज़रिए सावधि जमा योजना की शुरूआत की है। इससे ग्राहकों को उच्च ब्याज दरों पर सुनिश्चित रिटर्न पाने में मदद मिलेगी। बयान के अनुसार, एयरटेल फाइनेंस सात दिन के बाद किसी भी समय निकासी के साथ एफडी विकल्प भी प्रदान कर रही है। इससे उसे उम्मीद है कि ‘लॉक-इन’ और नकदी को लेकर ग्राहकों की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी।’’

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें