Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fabtech Technologies share jumped over 260 Percent from IPO Price in less than 2 month

85 रुपये का शेयर दो महीने से कम में 300 रुपये के पार, 260% की तूफानी तेजी

  • फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 308.80 रुपये पर बंद हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये था। इश्यू प्राइस के मुकाबले फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर दो महीने से कम में 260% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
85 रुपये का शेयर दो महीने से कम में 300 रुपये के पार, 260% की तूफानी तेजी

हाल में शेयर बाजार में उतरी कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 308.80 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये था। इश्यू प्राइस के मुकाबले फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर दो महीने से भी कम में 260 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 341.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 161.50 रुपये है।

पहले ही दिन हुआ था 99% से ज्यादा का फायदा
फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 3 जनवरी 2025 को खुला था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी 2025 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये था। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर 10 जनवरी 2025 को 161.50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 169.57 रुपये पर बंद हुए। यानी, फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को 99 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा कराया। फैबटेक टेक्नोलॉजीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.41 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 31.59 पर्सेंट है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज की शुरुआत साल 2015 में हुई है। कंपनी फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर्स में क्लीनरूम्स बनाने के लिए प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल्स एंड डोर की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

ये भी पढ़ें:5 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, आ गई रिकॉर्ड डेट, 3100% उछल चुका है शेयर

740 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
फैबटेक टेक्नोलॉजीज (Fabtech Technologies) का आईपीओ टोटल 740.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 715.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1485.52 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 224.5 गुना दांव लगा था। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ के एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1,36,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें