Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fabtech Technologies IPO GMP reached 50 rupee Price Band 85 rupee Know details

85 रुपये शेयर का दाम, 50 रुपये पहुंच गया फायदा, दांव लगाने के लिए खुला IPO

  • फैबटेक टेक्नोलॉजीज के IPO में शेयर का दाम 85 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 50 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा GMP के हिसाब से देखें तो फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर 135 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
85 रुपये शेयर का दाम, 50 रुपये पहुंच गया फायदा, दांव लगाने के लिए खुला IPO

एक और आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल गया है। यह फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में छाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 55 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 27.74 करोड़ रुपये तक का है।

135 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Fabtech Technologies IPO) में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर 135 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 58 पर्सेंट से अधिक के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 8 जनवरी 2025 को फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें:सेबी ने 65.77 करोड़ की अवैध कमाई जब्त की, फ्रंट-रनिंग घोटाले में केतन पारेख बैन

1600 शेयर के लिए दांव लगा सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
फैबटेक टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Fabtech Technologies IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 1,36,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। फैबटेक टेक्नोलॉजीज की शुरुआत साल 2015 में हुई है। कंपनी फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर्स में क्लीनरूम्स बनाने के लिए प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल्स और डोर बनाती है। कंपनी क्लीनरूम प्रॉडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के लिए इंड-टू-इंड सप्लायर है। कंपनी के प्रॉडक्ट्स में क्लीनरूम पैनल्स, व्यू पैनल्स, डोर, सीलिंग पैनल्स, HVAC सिस्टम्स शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें