Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Experts decreases Bandhan Bank target price after q4 result

इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स ने दिया रेड अलर्ट, टारगेट प्राइस घटाया

Bandhan Bank Share: बंधन बैंक के शेयर बीएसई में 161.80 रुपये के लेवल पर खुला है। बैंक के शेयरों का इंट्रा-डे हाई (9.23 मिनट तक) करीब 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 163.10 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। 9.27 पर यह स्टॉक गिरावट के साथ 161.55 रुपये के लेवल पर था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स ने दिया रेड अलर्ट, टारगेट प्राइस घटाया

ब्रोकरेज हाउस ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के टारगेट प्राइस में कटौती की है। बैंक के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। जिसके बाद एक्सपर्ट्स का रुख बैंक के शेयरों को लेकर बदला है। बैंक के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स की बाय रेटिंग बरकरार है।

बंधन बैंक के शेयर बीएसई में 161.80 रुपये के लेवल पर खुला है। बैंक के शेयरों का इंट्रा-डे हाई (9.23 मिनट तक) करीब 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 163.10 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। 9.27 पर यह स्टॉक गिरावट के साथ 161.55 रुपये के लेवल पर था।

ये भी पढ़ें:टुकड़ोंं में बंट रहा है गदर मचाने वाला डिफेंस स्टॉक, नेट प्रॉफिट 97% बढ़ा

अब क्या है टारगेट प्राइस?

जेफरिज ने बंधन का टारगेट प्राइस 195 रुपये से घटाकर 185 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि, जेफरिज ने बाय रेटिंग को बरकरार रखा है। जेफरिज ने मार्च क्वार्टर के रिजल्ट को कमजोर तिमाही नतीजे कहा है।

नोमुरा ने और सतर्कता दिखाई है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से बंधन बैंक के लिए 165 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

बंधन बैंक का तिमाही प्रदर्शन कैसा रहा है?

इस बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2756 करोड़ रुपये रहा है। रेवन्यू 3456 करोड़ रुपये मार्च तिमाही में रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3570 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1571 करोड़ रुपये रहा है। मैनजेमेंट ने क्रेडिट कॉस्ट सितंबर 2025 तक अधिक रहने की आशंका जताई है।

शेयर बाजार में बंधन बैंक का प्रदर्शन कैसा?

बीते 6 महीने के दौरान बंधन बैंक के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में बंधन बैंक के शेयर 13 प्रतिशत टूट चुके हैं। बता दें, 5 साल में यह स्टॉक 31 प्रतिशत टूटा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स की राय निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें