Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़experts are bulish of these 5 stocks today and give buying advice

आज इन 5 शेयरों पर फिदा हैं एक्सपर्ट्स, खरीदारी की दी सलाह

  • Stocks to buy 2 December: कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड।

Drigraj Madheshia मिंटMon, 2 Dec 2024 07:51 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to buy today: आज मार्केट को लकर एक्सपर्ट ने जो टिप्स दिए हैं, उनके मुताबिक निफ्टी का तत्काल प्रतिरोध 24350 लेवल के आसपास रहेगा। करेक्शन के मामले में निफ्टी को 23900 लेवल के पास सपोर्ट मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज निफ्टी बैंक के डिप्टी हेड रिटेल रिसर्च देवर्ष वकील ने कहा कि निफ्टी बैंक ने अपने 40 घंटे के औसत 51800 को बरकरार रखा है। मिराए एसेट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया ने कहा कि गिरावट के मामले में 51500-51170 एक मजबूत सपोर्ट जोन है, जहां से तेजी फिर से शुरू हो सकती है। ऊपर की ओर 52800 से 53000 महत्वपूर्ण रेजिस्टेंट जोन है।

आज जीडीपी आंकड़ों पर बाजार रिएक्ट करेगा। फोकस आरबीआई एमपीसी की मौद्रिक नीति समीक्षा पर होगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज पीएमआई आंकड़ों के साथ वाहन और सीमेंट बिक्री जैसे हाई फ्रीक्वेंसी वाले संकेतकों से बाजार की दिशा बढ़ने की उम्मीद है।

आज क्या खरीदें

जहां तक शेयर टिप्स की बात है तो चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है तो आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं। इनमें कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड शामिल हैं।

सुमीत बगड़िया के शेयर

कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड: बगड़िया ने कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को 433.3 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस 415 रुपये पर लगाने को कहा है और टार्गेट रखा है 465 रुपये।

पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड: बगड़िया ने पिट्टी इंजीनियरिंग को ₹1456.65 में खरीदने की सलाह दी है ₹1555 टार्गेट प्राइस के लिए के लिए ₹1399 पर स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है।

गणेश डोंगरे के शेयर

पंजाब नेशनल बैंक: 109 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए डोंगरे ने पंजाब नेशनल बैंक को 104 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस को 100 रुपये पर लगाना न भूलें।

LIC: डोंगरे ने 1025 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए एलआईसी को 965 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। खरीदारी की बत है तो जीवन बीमा निगम को 985 रुपये में खरीदें।

हिंदुस्तान यूनिलीवर: 2550 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए डोंगरे ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को 2495 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 2465 रुपये पर लगाकर चलना जरूरी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें