लगातार दूसरे साल बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, मिलेंगे एक शेयर पर एक शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट इसी साल
- Bonus Share: Evans Electric Ltd ने फिर से बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने कल रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। बता दें, रिकॉर्ड डेट इसी महीने है।
Bonus Share: कम ही कंपनियां एक साल में ही दो बार निवेशकों को डिविडेंड देती है। लेकिन अब इन कंपनियों की लिस्ट में Evans Electric Ltd का नाम जुड़ने जा रहा है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस शेयर देने जा रही है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान शुक्रवार को किया गया है। यह लगातार दूसरा साल है जब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है।
कल कंपनी के शेयरों में दिखी थी 9% की उछाल
बीएसई में कल कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को यह स्टॉक 349 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। दिन में कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 362.50 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहे थे। बाजार बंद होने के समय पर Evans Electric Ltd के शेयरों का भाव 354 रुपये था।
कब है रिकॉर्ड डेट?
13 दिसंबर यानी शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2024 है। कंपनी योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है।
कंपनी ने 2023 में भी निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। कंपनी इसी साल सितंबर में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी के लिए पिछला एक साल कैसा रहा?
बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 102 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 503.80 रुपये और कंपनी 52 वीक लो लेवल 161.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 97.14 करोड़ रुपये है। बता दें, बीते 3 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 840 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।