Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़epfo alert complete this aadhaar related work by february 15 or else you will suffer loss

EPFO Alert: 15 फरवरी तक हर हाल में कर लें Aadhaar से जुड़ा यह काम वरना होगा नुकसान

  • EPFO Alert: कर्मचारियों को अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 फरवरी तक हर हाल में आधार से लिंक करना होगा। यह डेडलाइन कई कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Feb 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
EPFO Alert: 15 फरवरी तक हर हाल में कर लें Aadhaar से जुड़ा यह काम वरना होगा नुकसान

ईपीएफओ से जुड़े प्राइवेट सेक्टर के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। कर्मचारियों को अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 फरवरी तक हर हाल में आधार (Aadhaar) से लिंक करना होगा। यह डेडलाइन कई कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी।

ईपीएफओ सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह 12 अंकों की विशेष स्थायी संख्या, जो कर्मचारी के पीएफ खाते से जुड़ी होती है और जीवनभर वही रहती है, भले ही नौकरी कितनी भी बदले। कर्मचारी का यूएएन सक्रिय होने के बाद आसानी से ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसमें पीएफ खाते का प्रबंधन करना, पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, एडवांस या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शामिल है। वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकते हैं और अपने दावों की स्थिति तुरंत देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:गिग वर्कर को मिलेगा ईपीएफओ पेंशन योजना का लाभ

ईपीएफओ की योजना का लाभ मिलेगा

यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। यह एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र कर्माचारियों की की संख्या बढ़ाने के लिए नियोक्ताओं और नए कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देना है। अभी सिर्फ चालू वित्त वर्ष में नौकरी में आए कर्मचारियों से जानकारी अपडेट कराई जा रही है। अगले चरण में पुराने कर्मचारियों को भी अपना ब्योरा अपडेट करना होगा।

ऐसे करें एक्टिव

- ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाएं।

- यहां एक्टिव यूएएन के विकल्प पर क्लिक करें।

- अपना यूएएन, पीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

- स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Get Authorization PIN पर क्लिक करें।

- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें। इसे सत्यापित करने के बाद यूएएन सक्रिय हो जाएगा।

- ईपीएफओ मेंबर को एक यूजर आईडी व पासवर्ड भी प्राप्त होगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें