₹60 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, 2600% तक चढ़ चुका था भाव, अब लगातार गिर रहा शेयर
- Suzlon Energy stock: भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज सोमवार 11 नवंबर को 6.30% गिरकर ₹58.56 के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।
Suzlon Energy stock: भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज सोमवार 11 नवंबर को 6.30% गिरकर ₹58.56 के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह जुलाई के अंत के बाद पहली बार ₹60 से नीचे फिसल गया। हालांकि, स्टॉक ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली और कारोबार के अंत में आखिरी बार 0.54% गिरावट के साथ ₹62.84 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे।
शेयरों के हाल
मार्च 2023 से सितंबर 2024 तक इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 913% बढ़ गया है। इसके बाद से इसमें लगातार मुनाफासवूली देखी जा रही है। चालू माह में अब तक, इसमें 6.5% की गिरावट आई है। वहीं, पांच साल में यह शेयर 2600% तक की तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। सालभर में इसमें 60% की तेजी दर्ज की गई है। स्टॉक अब अपने हालिया एक साल के उच्चतम ₹86 से 28% कम पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 67,000.95 करोड़ रुपये है।
न्यू बिजनेस के सीईओ का इस्तीफा
शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने निवेशकों को सूचित किया कि न्यू बिजनेस के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने कंपनी के बाहर नई चुनौतियों और अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए 8 नवंबर, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में त्यागपत्र के बारे में बताते हुए कहा कि मंगल ने बाहर नए अवसरों का पता लगाने के लिए आठ नवंबर, 2024 को कारोबारी समय समाप्ति से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।