Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy company Suzlon share surges 2900 percent huge return now continue down price 64 rs hold or sell

2900% चढ़ गया है यह एनर्जी शेयर, अब लगातार गिरावट, ₹64 पर आया भाव, बेचें या होल्ड करें.. जानिए निवेशकों की राय

  • Suzlon Energy shares: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार के कारोबार के दौरान 1.1% बढ़कर 64.29 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार मुनाफा वसूली चल रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy shares: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार के कारोबार के दौरान 1.1% बढ़कर 64.29 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार मुनाफा वसूली चल रही है और महीनेभर में यह शेयर 10% से अधिक गिर गया है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 40% और सालभर में 65% चढ़ा है। पांच साल में कंपनी के शेयर 2900% तक चढ़ गया है। कंपनी का मार्केट कैप आज 86,803 करोड़ रुपये हो गया।

क्या है एनालिस्ट की राय

काउंटर पर 5-दिवसीय, 20-, 30-, 50-दिवसीय और 100-दिवसीय सरल चलती औसत (एसएमए) से कम लेकिन 10-दिवसीय, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय एसएमए से अधिक कारोबार हुआ। शेयर बाजार के एनालिस्ट के मुताबिक निकट अवधि में शेयर निचले स्तर पर कारोबार कर सकते हैं। जियोजित फाइनेंशियल ने इस शेयर पर 68 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन पर ₹71 का टारगेट प्राइस सेट किया है। दोनों ही ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म हैं और हाल ही में इस पर अपनी बाय रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें:29 नवंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹83, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी
ये भी पढ़ें:खुलते ही पूरा भर गया था यह IPO, अब भी दांव लगाने की होड़, 77% प्रीमियम पर GMP

वहीं, शेयर बाजार के कुछ अन्य एनालिस्ट के मुताबिक, मौजूदा निवेशक 45-47 रुपये के औसत स्तर पर विचार किया जा सकता है। एडलिटिक रिसर्च के आदित्य अरोड़ा ने बिजनेस टुडे को बताया, "अगर हम 2020 से गणना करें, तो स्टॉक 3 रुपये से 80 रुपये तक पहुंच गया है, जो लगभग 25 गुना है। अब, इस बड़े कदम को पचाने में कुछ समय लग रहा है। कुछ दिन पहले, इसने अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज का टेस्टिंग किया था। इसलिए विक्रेता इस काउंटर पर थोड़े आक्रामक हैं और यह कुछ समय के लिए कम कारोबार कर सकता है।' एनालिस्ट ने कहा, 'मुझे तत्काल रैली और उच्च स्तर पर व्यापार करने की गुंजाइश नहीं दिख रही है।' बाजार एनालिस्ट कुश घोडासरा ने कहा, "शेयर को 72 रुपये के स्तर के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। कोई 45-47 रुपये के औसत स्तर पर विचार कर सकता है। जो लोग होल्डिंग कर रहे हैं वे अपनी स्थिति जारी रख सकते हैं।"

सितंबर तिमाही के नतीजे

रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें