2 दिन 16 गुना सब्सक्राइब, आज बंद हो जाएगा कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में ₹75 दाम
- EMA Partners IPO: यह आईपीए रिटेल निवेशकों के लिए 17 जनवरी को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 21 जनवरी यानी आज तक रिटेल निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 117 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

EMA Partners IPO: एसएमई सेगमेंट में एक आईपीओ आज बंद हो रहा है। इस कंपनी का नाम ईएमए पार्टनर्स है। कंपनी के आईपीओ का साइज 76.01 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 53.34 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी करेगी। इसके लिए कंपनी की कोशिश है कि 66.14 करोड़ रुपये जुटाया जा सके। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी की कोशिश है कि 9.87 करोड़ रुपये जुटाया जा सके। कंपनी ऑफर फार सेल के तहत 7.96 लाख शेयर जारी करेगी।
क्या है प्राइस बैंड
यह आईपीए रिटेल निवेशकों के लिए 17 जनवरी को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 21 जनवरी यानी आज तक रिटेल निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 117 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट साइज बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,24000 रुपये का दांव लगाना होगा।
बता दें, कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 22 जनवरी और एनएसई एसएमई में लिस्टिंग 24 जनवरी को प्रस्तावित है।
2 दिन में आईपीओ 16 गुना से अधिक भरा
आईपीओ को पहले दो दिन में 16 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटगरी में प्राप्त हुआ है। इस कैटगरी में आईपीओ को करीब 27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्यूआईबी में 0.02 गुना और एनआईआई कैटगरी में 15.25 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति हुई कमजोर
19 जनवरी को आईपीओ ग्रे मार्केट में 108 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अगले ही दिन यानी 20 जनवरी को आईपीओ 75 रुपये के जीएमपी पर आ गया। अच्छी बात यह है कि आज जीएमपी में कोई बदलाव नहीं आया है। जिसकी वजह ग्रे मार्केट प्रीमियम 75 रुपये बरकरार है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।