Elon Musk Sells Social Media platform X to xAI एलन मस्क ने X को xAI को बेचा, आखिर क्यों उठाया यह बड़ा कदम?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elon Musk Sells Social Media platform X to xAI

एलन मस्क ने X को xAI को बेचा, आखिर क्यों उठाया यह बड़ा कदम?

  • एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण आल स्टॉक ट्रांजैक्शन के तौर पर हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क ने X को xAI को बेचा, आखिर क्यों उठाया यह बड़ा कदम?

एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण आल स्टॉक ट्रांजैक्शन के तौर पर हुआ है। यह डील 33 बिलियन डॉलर में हुई है। जिसमें 12 बिलियन डॉलर का कर्ज भी है। जिसकी वजह से ओवरआल एक्स की वैल्यूएशन 45 बिलियन डॉलर हो जाती है। बता दें, मस्क की एआई कंपनी इस समय दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ऐसे में इस अधिग्रहण के बाद उसके पास एक बड़ा डाटा होगा। जोकि रियल टाइम पहुंचेगा।

इस डील पर एलन मस्क ने क्या कुछ कहा?

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “xAI ने X का अधिग्रहण किया है। दो वर्ष पूर्व अपने स्थापना से xAI तेजी के साथ काम कर रहा है। मौजूदा समय में वह एक अग्रणी AI लैब बना चुका है। वहीं, एक्स के पास 600 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। बीते दो सालों में यह दुनिया की सबसे अच्छी कंपनियों में शुमार हो चुकी है।” उन्होंने कहा है कि दोनों कंपनियां मिलकर अरबों लोगों को ज्यादा स्मार्ट और सार्थक अनुभव दे पाएंगी। इस कदम के जरिए ना सिर्फ हम दुनिया में क्या हो रहा है यह दिखा पाएंगे बल्कि मनुष्य की प्रगति को भी बढ़ा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हो गया है ऐलान

मस्क लिखते हैं, “xAI और X का भविष्य आपस में जुड़े हैं। आज हम आधिकारिक तौर पर डाटा, मॉड्यूल्स, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को जोड़ रहे हैं।” यह अधिग्रहण ऐसे समय में हो रहा है जब एआई प्रतिद्वंदिता बढ़ रही है।

xAI को 2023 में लॉन्च किया गया था। ग्रोक के तौर पर एआई चैटबोट लोगों के बीच आया। यह चैटबोट रियलटाइम रिस्पॉन्स देता है। मस्क ने ग्रोक को Woke AI के तौर पर मार्केट किया है।

दोनों कंपनियों ने जुटाया था फंड

हाल ही में दोनों कंपनियों ने फंड उठाया था। X ने बीते साल एक बिलियन डॉलर का फंड 44 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाया था। वहीं, xAI ने ब्लैकरॉक, फिडेलिटी, मॉर्गन स्टेनले, Sequoia Capital, Nvidia और AMD से 45 बिलियन डॉलर के वैल्यूशन पर फंड जुटाया था। रिपोर्ट के अनुसार xAI जल्द ही 75 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर अगला फंड राउंड शुरू कर सकती है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।