मस्क को तिहरा झटका, टेस्ला की सेल गिरी, शेयर लुढ़का और मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से आया नीचे
- Tesla News: एलन मस्क को एक ही दिन में 3 झटके लगे। उनकी कंपनी टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। इससे उसके शेयर मंगलवार को क्रैश हो गए। इससे टेस्ला का मार्केट कैप पहली बार नवंबर के बाद 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे चला गया।
Tesla News: एलन मस्क के लिए मंगलवार कई झटकों वाला दिन रहा। उन्हें एक ही दिन में 3 झटके लगे। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर मंगलवार को क्रैश हो गए। इनमें 8 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इससे टेस्ला का मार्केट कैप पहली बार नवंबर के बाद 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे चला गया। यह गिरावट तब हुई जब यूरोप में जनवरी में टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक, यूरोप में टेस्ला की बिक्री में 45% की गिरावट आई है, जबकि यूरोप में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की कुल सेल में 37% की बढ़ोतरी हुई है।
रॉयटर्स के मुताबिक टेस्ला के शेयर मंगलवार को 305 डॉलर पर आ गए। इससे कंपनी का मार्केट कैप 981 बिलियन डॉलर रह गया। हालांकि, यह अभी भी जनरल मोटर्स, फोर्ड मोटर, वोक्सवैगन, टोयोटा मोटर, हुंडई मोटर और बीएमडब्ल्यू के कुल मार्केट कैप से दोगुना से ज्यादा है। LSEG के मुताबिक, टेस्ला के शेयर हाल में अपने अपेक्षित कमाई का 112 गुना पर कारोबार कर रहे हैं, जो पिछले पांच साल के औसत PE (93) से ऊपर है। इसकी तुलना में, फोर्ड के शेयर अपनी कमाई का 8 गुना और जनरल मोटर्स के शेयर 7 गुना पर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार की गिरावट के बावजूद, टेस्ला के शेयर पिछले 12 महीनों में 51% ऊपर हैं। हालांकि, इस साल अब तक शेयरों में 24% की गिरावट आई है।
टेस्ला के लिए बड़ी चुनौती
यह बिक्री गिरावट टेस्ला के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि पिछले साल ग्लोबल डिलीवरी में गिरावट के बाद से कंपनी पर दबाव बढ़ गया है। इसके चलते सीईओ एलन मस्क को सस्ते मॉडल और सेल्फ-ड्राइविंग कारों को लॉन्च करने की जरूरत है, जिन्हें वह टेस्ला के भविष्य के लिए अहम मानते हैं।
निवेशकों को किसका सता रहा डर
कुछ निवेशकों को यह भी चिंता सता रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर फेडरल सरकार के आकार को कम करने में एलन मस्क की भूमिका उनका ध्यान टेस्ला से हटा सकती है और कंपनी की ब्रांड इमेज को नुकसान पहुंचा सकती है। मस्क प्राइवेट स्पेस रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स और अन्य प्राइवेट कंपनियों के भी मालिक हैं।
व्हाइट हाउस में मस्क दे रहे अधिक समय
बोस्टन के बी रिले वेल्थ (B. Riley Wealth) के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आर्ट होगन ने कहा, "मस्क एक हाथों-हाथ काम करने वाले व्यक्ति हैं। अगर वह व्हाइट हाउस के ऑफिस में इतना समय बिता रहे हैं तो उनके पास अपनी दूसरी कंपनियों को चलाने के लिए कितना समय बचता है?"
होगन ने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में जरूरत से ज्यादा निवेश की आशंका भी टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा प्लेटफॉर्म के शेयरों पर दबाव डाल रही है। यह चिंता एआई चिप्स बनाने वाली कंपनी एनवीडिया की तिमाही रिपोर्ट से पहले बढ़ गई है।