3 रुपये का छोटकू शेयर अब 330000 रुपये के पार, 5 दिन में 58000 रुपये बढ़ा भाव
- एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर शुक्रवार को BSE में करीब 5% के उछाल के साथ 332399.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 तक 3.53 रुपये की रेंज में थे। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 58000 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है।
10 दिन पहले तक छोटकू शेयर रहा एल्सिड इनवेस्टमेंट्स रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 332399.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 तक 3.53 रुपये की प्राइस रेंज में थे। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर 29 अक्टूबर को अचानक 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर जा पहुंचे। अचानक आई इस तेजी के बाद से कंपनी के शेयर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
5 दिन में 58000 रुपये से ज्यादा चढ़ गया शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर 5 दिन में 21 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 नवंबर 2024 को 2,73,488.85 रुपये पर थे। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर 8 नवंबर को 332399.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 58900 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में आई इस तेजी से इसका मार्केट कैप भी 6600 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3.37 रुपये है।
इस वजह से एक दिन में बदल गई निवेशकों की किस्मत
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) अब देश का सबसे महंगा स्टॉक हो गया है। 29 अक्टूबर 2024 को एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में एक दिन में 66,92,535% का उछाल आया और कंपनी के शेयर 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल स्पेशल कॉल ऑक्शन सेशन के बाद आया। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स, एशियन पेंट्स के प्रमोटर्स में से एक है। एशियन पेंट्स में कंपनी की हिस्सेदारी 2.95 पर्सेंट है और इस स्टेक की वैल्यू करीब 8200 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयर करीब 2 लाख हैं, जिसमें से 75 पर्सेंट प्रमोटर्स के पास हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।