Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़eid holiday schools, colleges, banks, offices and stock markets will remain closed at 11 april

आज बंद हैं स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर से लेकर शेयर मार्केट तक

  • Bank Share Market Eid Holiday: 11 अप्रैल यानी आज शेयर मार्केट से लेकर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुटी है। इस दिन बैंक भी बंद हैं और शेयर, कमोडिटी, मुद्रा मार्केट भी। आईबीजेए आज सोने-चांदी के रेट भी जारी नहीं करेगा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 11 April 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

Bank Share Market Holiday April: ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार 11 अप्रैल यानी आज शेयर मार्केट से लेकर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुटी है। इस दिन बैंक भी बंद हैं और शेयर, कमोडिटी, मुद्रा मार्केट भी। आईबीजेए सोने-चांदी के रेट भी जारी नहीं करेगा।

शेयर मार्केट हॉलीडे: बीएसई और एनएसई पर जारी हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक गुरुवार 11 अप्रैल को दोनों एक्सचेंजों में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट के लिए भी ट्रेडिंग हॉलीडे रहेगा। इस दिन कोई कार्रवाई नहीं होगी।

बैंक हॉलीडे: अगर बैंकों में ईद की छुट्टी बात करें तो अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, गुवाहटी,गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, रांची, श्रीनगर, शिमला समेत देश भर के सभी शहरों में बैंकों की शाखाएं 11 अप्रैल को बंद रहेंगी। इस दिन कोई काम-काज नहीं होगा।

इस महीने कब और कहां बंद रहेंगे बैंक

11 अप्रैल- चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं।

13 अप्रैल- त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं।

15 अप्रैल- असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

16 अप्रैल- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।

स्कूल-कॉलेज और दफ्तर भी बंद: गजेटेड हॉलीडे की वजह से गुरुवार को ईद की छुटी रहेगी। इस दिन सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी रहेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें