78 करोड़ रुपये के बेचे शेयर, CEO के पद से दिया इस्तीफा, भाई को कंपनी की कमान
- ईजी ट्रिप प्लानर्स के सीईओ निशांत पिट्टी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। निशांत पिट्टी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया है। पिट्टी ने 31 दिसंबर 2024 को एक ब्लॉक डील में ईजी ट्रिप प्लानर्स के 78.32 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर बेचे हैं।
ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के को-प्रमोटर्स में से एक निशांत पिट्टी ने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। निशांत पिट्टी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 1 जनवरी 2025 से प्रभावी है। इस बीच, ईजी ट्रिप प्लानर्स के सीएफओ और निशांत के भाई रिकांत पिट्टी को तत्काल प्रभाव से कंपनी का CEO बनाया गया है। ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड, ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर ईजमायट्रिप की पैरेंट कंपनी है। ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर बुधवार को BSE में गिरावट के साथ 15.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
निशांत पिट्टी ने बेचे कंपनी के 4.99 करोड़ शेयर
इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि निशांत पिट्टी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। 31 दिसंबर 2024 को एक ब्लॉक डील में ईजी ट्रिप प्लानर्स के 78.32 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर बेचे गए। यह शेयर कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने बेचे। निशांत पिट्टी ने 4.99 करोड़ शेयर या कंपनी में अपनी 1.41 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। 31 दिसंबर के ट्रांजैक्शन के बाद निशांत पिट्टी की ईजी ट्रिप प्लानर्स में हिस्सेदारी घटकर 12.8 पर्सेंट रह गई है। साथ ही, कंपनी में प्रमोटर्स की कंबाइंड होल्डिंग्स भी 50.38 पर्सेंट से घटकर 48.97 पर्सेंट पहुंच गई है।
सितंबर में पिट्टी ने बेचे थे 920 करोड़ रुपये तक के शेयर
25 सितंबर 2024 को पिट्टी ने ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के 24.65 करोड़ शेयर या टोटल शेयर कैपिटल का 14 पर्सेंट हिस्सा बेचा था। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू टोटल 920 करोड़ रुपये तक थी। पिछले एक साल में ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में 22 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 20.35 रुपये पर थे। ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर 1 जनवरी 2025 को 15.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। निशांत पिट्टी साल 2008 से ही कंपनी के बोर्ड में थे और पिछले साल मई में ही 5 साल की अवधि के लिए उनकी फिर से नियुक्ति की गई थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।