इस कंपनी को सरकार से मिला ₹233 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट
- Small Cap Stock: स्मॉलकैप स्टॉक डायनाकन्स सिस्टम्स के शेयर (Dynacons Systems Share) आज मंगलवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 1133.40 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
Small Cap Stock: स्मॉलकैप स्टॉक डायनाकन्स सिस्टम्स के शेयर (Dynacons Systems) आज मंगलवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 1133.40 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, आईटी कंपनी को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के मॉडल पर कोर बैंकिंग सॉल्यूशन अपग्रेडेशन और माइग्रेशन के लिए ₹233 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
क्या है ऑर्डर डिटेल?
इस प्रोजेक्ट में एप्लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर (ASP) मॉडल पर काम करते हुए फिनेकल 7.0 से फिनेकल 10.2.25 तक कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) का अपग्रेडेशन और माइग्रेशन शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट के दायरे में आठ राज्यों में 38 राज्य सहकारी बैंकों की 1,391 शाखाओं की सेवा शामिल है। यह कॉन्ट्रैक्ट पांच सालों तक है। डायनाकन्स का टारगेट नए फिनेकल प्लेटफॉर्म के लाभों को अधिकतम करते हुए बैंकिंग कार्यों में इंटेररप्शन को कम करना है।
कंपनी के शेयरों के हाल
डायनाकन्स सिस्टम्स के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ₹929.70 पर खुले थे और इंट्रा डे में बीएसई पर 20 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,133.40 के 52-सप्ताह हाई पर पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 210% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों ने अप्रैल 2020 में ₹17.75 प्रति शेयर पर थे। वर्तमान प्राइस से यह लगभग 4,300 प्रतिशत चढ़ गया है। यानी इस दौरान इसने ₹10,000 के निवेश को बढ़ाकर ₹4.4 लाख से अधिक कर दिया है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, डायनाकन्स सिस्टम्स ने पिछले एक साल में निफ्टी 50 और सेंसेक्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में आईटी कंपनी ने 43.63 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने क्रमश: 0.57 फीसदी और 0.41 फीसदी रिटर्न दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।