Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़due to these 5 reasons sensex reversed by 2000 points

इन 5 कारणों से सेंसेक्स ने 2000 अंकों की मारी पलटी

  • Share Market Highlights: सुबह के कारोबार में खासी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इसमें बड़ा उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,207.14 अंक लुढ़क गया था, लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी से इसने शानदार वापसी की और 843.16 अंक उछलकर 82,133.12 पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमSat, 14 Dec 2024 07:11 AM
share Share
Follow Us on

Share Market Highlights: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह के कारोबार में खासी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इसमें बड़ा उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,207.14 अंक लुढ़क गया था, लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी आने से इसने शानदार वापसी की और 843.16 अंक उछलकर 82,133.12 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 923.96 अंक बढ़कर 82,213.92 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 219.60 अंक चढ़कर 24,768.30 पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान एक समय इसमें 367.9 अंकों की गिरावट देखी गई थी। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का सकल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 1.28 लाख करोड़ बढ़कर 459.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों से गदगद घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली से खासी तेजी रही। विश्लेषकों के मुताबिक, नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.48 प्रतिशत रहने के आंकड़ों ने अगली मौद्रिक समीक्षा में दर कटौती की संभावना जगाई है जिससे निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली।

जानकारों ने कहा, घरेलू बाजार ने दिन के निचले स्तर से तगड़ी वापसी की और दिग्गज कंपनियों की अगुवाई में सूचकांक तेजी की राह पर चल पड़ा। खाद्य मुद्रास्फीति में क्रमिक गिरावट और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से इस क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया। बाजार को त्योहारों के दौरान और साल के अंत की छुट्टियों से उपभोक्ता खर्च में वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिका में खर्च बढ़ने की उम्मीद आईटी क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है।

कैसा रहा एशिया के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोपीय बाजार में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. अमेरिकी बाजार बुधवार को नरमी के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.68% की बढ़त के साथ 73.91 पर कारोबार कर रहा है.

क्यों आई तेज गिरावट के बाद तेजी

1-डॉलर के मुकाबले रुपया तेज गोता लगाकर उबरा

2-सुबह गिरावट की बड़ी वजह मुनाफावसूली रही, इसके बाद निचले स्तरों पर खरीदारी ने जोर पकड़ा

3-वैश्विक बाजारों जैसे चीन, हांगकांग में गिरावट के बाद भारतीय बाजार चढ़े

4-कुछ दिग्गज शेयर निचले स्तर पर आकर्षक हुए जिससे तेजी को बल मिला

5-गुरुवार को महंगाई में नरमी के संकेत मिले, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें