Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़drone manufacturing company gets export order worth 240000 dollar shares fall sharply after jump

ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला 2,40,000 डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर, उछल कर गिरा शेयर

  • DroneAcharya Aerial Innovations share price: 2,40,000 डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने के बाद ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4 फीसद चढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में यह स्टॉक गिरकर 146 रुपये तक आ गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 05:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

DroneAcharya Aerial Innovations share price: ड्रोन कंपोनेंट्स के लिए 2,40,000 डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने के बाद ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4 फीसद चढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में यह स्टॉक गिरकर 146 रुपये तक आ गया। हालांकि, 11 बजे के करीब यह 1.16 पर्सेंट नीचे 153 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। लाइव मिंट के मुताबिक इस ऑर्डर में एमबी डार्विलिस, लिथुआनिया को भारी पेलोड लॉजिस्टिक ड्रोन के लिए कंपोनेट की सप्लाई शामिल है। सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा, "यह एक्सपोर्ट ऑर्डर उच्च तकनीक ड्रोन कंपोनेंट के विश्वसनीय सप्लॉयर के रूप में ड्रोन आचार्य की स्थिति को मजबूत करेगा, जिससे ग्लोबल मार्केट में इसकी विश्वसनीयता बढ़ेगी।

भारत का ड्रोन उद्योग: इसके अलावा अगस्त के अंत में ड्रोन आचार्य ने अगस्त 2024 से जनवरी 2025 तक चलने वाले पंजाब कौशल विकास मिशन के तहत ड्रोन टेक्नोलाजी में 150 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईटी रोपड़ से 50 लाख रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया। भारत के ड्रोन उद्योग में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसकी वार्षिक बिक्री 2020-21 में 60 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 तक 900 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। हाल के अनुमानों के अनुसार, 400 फीट तक उड़ान भरने वाले ड्रोन के लिए लगभग 90 प्रतिशत भारतीय हवाई क्षेत्र खोल दिया।

ये भी पढ़े:इस स्टॉक ने 2024 में हर शेयर पर ₹8000 से अधिक मुनाफा दिया, आज रिकॉर्ड हाई पर

4.2 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी पर नजर: EY-FICCI की रिपोर्ट "मेकिंग इंडिया द ड्रोन हब ऑफ द वर्ल्ड" के अनुसार, वैश्विक ड्रोन मार्केट 2025 तक 54 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें भारत को 4.2 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी पर कब्जा करने की उम्मीद है, जो 2030 तक 23 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा।

कंपनी की प्लानिंग: डिफेंस सेक्टर में ड्रोन आचार्य ने एफपीवी और घूमने वाले हथियारों के आदेशों को भुनाने की योजना बनाई है, जबकि आईएसआर मिशनों के लिए उन्नत रक्षा-ग्रेड ड्रोन, एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन और लंबी दूरी की क्षमताओं वाले भारी पेलोड ड्रोन विकसित किए हैं। कंपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए एकीकृत सेंसर के साथ क्यूबसैट और नैनोसैट समाधान सहित घूमने वाले युद्ध सामग्री और अंतरिक्ष तकनीक पहल भी शुरू कर रही है।

ड्रोन आचार्य शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 दिन में इसने करीब 28 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में यह 18 पर्सेंट से अधिक चढ़ा है। हालांकि, छह महीने में केवल 5 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल यह शेयर अपने निवेशकों को करीब 20 पर्सेंट का नुकसान करा चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 221 रुपये और लो 116.50 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें