ड्रोन पर नई पॉलिसी लेकर आ रही मोदी सरकार, इस कंपनी के शेयर पर लपके निवेशक
- सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को यह शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 1789 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि अगस्त 2024 में यह शेयर 1,969.85 रुपये पर था।
Zen technologies stock: केंद्र सरकार ड्रोन क्षेत्र के लिए एक नई उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) लेकर आ रही है। इस खबर के बीच ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को यह शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 1789 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि अगस्त 2024 में यह शेयर 1,969.85 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
सरकार लेकर आ रही योजना
दरअसल, नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुआलनाम ने बुधवार को कहा कि सरकार ड्रोन क्षेत्र में अगली पीएलआई योजना लाने का प्रयास कर रही है। ड्रोन क्षेत्र के लिए पहली पीएलआई योजना 120 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 2021 में लाई गई थी। तीन वित्त वर्षों (2021-24) के लिए लाई गई यह योजना अब बंद हो गई है।
पहली योजना में बोझिल थीं प्रक्रियाएं
नागर विमानन सचिव ने स्वीकार किया कि पहली योजना के तहत कुछ प्रक्रियाएं ड्रोन क्षेत्र में स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के लिए बोझिल थीं, लेकिन सरकार कार्यान्वयन, दस्तावेजीकरण और अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के संदर्भ में अधिक कुशल पीएलआई योजना पर विचार करेगी। वुआलनाम के अनुसार, ड्रोन क्षेत्र को तीन खंडों- नागरिक उपयोग, सुरक्षा/रक्षा बलों द्वारा उपयोग, तथा ड्रोन के अवैध या अनियमित उपयोग में विभाजित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ड्रोन के गलत उपयोग की कुछ घटनाएं युवाओं, स्टार्टअप और महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा ड्रोन का अधिक उपयोग किए जाने में बाधा बन सकती हैं।
नमो ड्रोन दीदी योजना
नागर विमानन सचिव ने कहा कि नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 3,000 और ड्रोन खरीदने के लिए निविदाएं तैयार हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कृषि ड्रोन प्रदान करना है और 15,000 ड्रोन महिलाओं के नेतृत्व वाले एसएचजी को दिए जाएंगे।
वुआलनाम ने कहा कि 1,000 ड्रोन की पहली खेप को हासिल कर लिया गया है और वितरित कर दिया गया है। योजना के तहत 3,000 ड्रोन के लिए निविदाएं तैयार हैं और संबंधित एजेंसियों द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।