Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Double Dhamaka bharat blobal developers declared 8 bonus share 10 stock split hits upper circuit

डबल धमाका: 8 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, लगातार खरीदने की मची लूट

  • Double Dhamaka: मल्टीबैगर स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस और स्टॉक स्प्लिट के डबल मुनाफे की घोषणा की है। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 02:11 PM
share Share

Double Dhamaka: मल्टीबैगर स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस और स्टॉक स्प्लिट के डबल मुनाफे की घोषणा की है। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है। कंपनी ने 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 8,545% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 5,510% रिटर्न दिया और 2024 में अब तक 2,075% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 5% चढ़कर 1,270.90 रुपये पर बंद हुए थे। पांच दिन में यह शेयर करीबन 22% तक चढ़ गया है।

कंपनी का कारोबार

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को जून 1992 में सीक्वल ई-राउटर्स लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था और अगस्त 2024 में अंततः भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड में बदलने से पहले, 2017 में इसका नाम बदलकर Kkrafton डेवलपर्स लिमिटेड कर दिया गया। भारत ग्लोबल डेवलपर्स बुनियादी ढांचा गतिविधियों में शामिल है, जिसमें संपत्तियों की खरीद, बिक्री और पुनर्विक्रय, और इमारतों, सड़कों और परिसरों का निर्माण और विकास शामिल है। कंपनी कृषि, कपड़ा और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे उद्योगों के लिए उत्पादों का स्रोत, आयात और निर्यात भी करती है।

ये भी पढ़ें:26 नवंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹130, ग्रे मार्केट में मुनाफे पर शेयर
ये भी पढ़ें:1 शेयर पर ₹53 डिविडेंड देगी यह कंपनी, ऐलान के बाद से शेयर खरीदने की मची है लूट

भारत ग्लोबल डेवलपर्स स्टॉक स्प्लिट

भारत ग्लोबल डेवलपर्स भी डिविडेंड की घोषणा करने वाला था, जैसा कि कंपनी ने पहले एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित किया था। हालांकि, इस बार कोई डिविडेंड घोषणा नहीं हुई। इसके बजाय कंपनी ने कहा, "...बोर्ड वित्तीय प्रदर्शन और परिचालन आवश्यकताओं के अधीन, आगामी तिमाहियों में डिविडेंड की घोषणा पर सक्रिय रूप से विचार करेगा।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें