रिलायंस के निवेशकों को दिवाली गिफ्ट, बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट तय, एक्सपर्ट्स बुलिश
- RIL Bonus Share: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को दिवाली गिफ्ट देने जा रही है। RIL के शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेंगे, जिसके लिए 28 अक्टूबर 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है। एक शेयर के अनुपात में एक शेयर बोनस के रूप में मिलेगा।
RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी के बोनस शेयर पाने के लिए पात्रता रखने वाले शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए 28 अक्टूबर 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है। जिन निवेशकों के डीमैट खाते में उपरोक्त तारीख को रिलायंस के शेयर होंगे उन्हें एक शेयर के अनुपात में एक शेयर बोनस के रूप में मिलेगा।
इस वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के थोड़े कमजोर नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट रही। हालांकि, बुधवार को आरआईएल 0.79 पर्सेंट ऊपर 2709.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में शेयर करीब डेढ़ पर्सेंट टूट चुका है। दूसरी ओर अगर मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयरों के पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो ये 8 फीसद टूट चुके हैं। इसका 52 हफ्तों का हाई 3217.60 रुपये और लो 2220.30 रुपये है।
रिलायंस के शेयरों पर एक्सपर्ट्स बुलिश
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आरआईएल पर अपनी 'ADD' रेटिंग के साथ 3,350 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है। दूसरी ओर नोमुरा ने आरआईएल को 3,450 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है। वहीं, सीएलएसए ने 3,300 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। एक और फर्म यूबीएस ने आरआईएल पर 3,250 रुपये के लक्ष्य के साथ 'Buy' की सिफारिश को बरकरार रखा है। वहीं, जेपी मॉर्गन का टार्गेट प्राइस 3,125 रुपये के लक्ष्य के साथ अपने "ओवरवेट" रेटिंग को बनाए रखा।
कैसे रहे नतीजे
कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में लगभग 5 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष (YoY) गिरावट दर्ज की गई। तेल से रसायन सेगमेंट में कमजोरी के कारण चुनौतीपूर्ण तिमाही के बावजूद कंपनी के समग्र प्रदर्शन को उसकी डिजिटल सेवाओं और अपस्ट्रीम कारोबार से समर्थन मिला।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।