Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dividend Stock 3m india ltd will give 685 rupees dividend record date this week

1 शेयर पर 685 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

  • Dividend Share: शेयर बाजार में 3एम इंडिया लिमिटेड अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 685 रुपये का डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई से पहले है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 June 2024 06:48 PM
share Share

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। 3एम इंडिया लिमिटेड (3M India Ltd) ने फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड के तौर पर करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -

रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

3एम इंडिया लिमिटेड ने एक शेयर पर 160 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। साथ ही कंपनी हर शेयर पर 525 रुपये पर का स्पेशल डिविडेंड देगी। योग्य निवेशकों को एक शेयर 685 रुपये का फायदा होगा। कंपनी शेयर बाजार में 5 जुलाई को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। यानी इस दिन जिस निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी पहली बार 21 नवंबर 2022 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 850 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान, भाव 400 रुपये से कम

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

3एम इंडिया लिमिटेड के शेयर 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,823.40 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक की कीमतों में 4.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, पिछले एक महीने में स्टॉक 8.5 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 39,809.65 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 26,650 रुपये है।

कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 12.89 प्रतिशत है। कंपनी में म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी 7.21 प्रतिशत है। वहीं, विदेशी निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 3.64 प्रतिशत है। विदेशी निवेशकों के पास दिसंबर तिमाही तक 3.56 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें