Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dish TV Q4 results Net loss widens to Rs 1990 crore share huge down price 16 rupees

₹16 के शेयर में हड़कंप, शेयर बेच निकल रहे निवेश, कंपनी को हुआ है बड़ा नुकसान

  • Dish TV Q4 results: डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर डिश टीवी का नेट लॉस मार्च तिमाही में बढ़कर 1,989.69 करोड़ रुपये हो गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 27 May 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

Dish TV Q4 results: डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर डिश टीवी का नेट लॉस मार्च तिमाही में बढ़कर 1,989.69 करोड़ रुपये हो गया। ओटीटी मंच वॉचो में निवेश के नुकसान से उसका घाटा बढ़ा है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,710.62 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। इधर, कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 3% तक गिरकर 16.65 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है डिटेल

आलोच्य अवधि में डिश टीवी की परिचालन आय 19.38 प्रतिशत घटकर 406.95 करोड़ रुपये पर आ गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 504.82 करोड़ रुपये थी। परिचालन रेवेन्यू में मार्केटिंग एवं प्रचार शुल्क, विज्ञापन आय और अन्य आय शामिल हैं। डिश टीवी के मुताबिक, मार्च तिमाही में उसका असाधारण वस्तुओं पर खर्च 402.69 करोड़ रुपये था। इसमें (वॉचो के लिए) अमूर्त संपत्तियों की हानि के रूप में 301.7 करोड़ रुपये और संपत्ति, प्लांट एवं इक्विपमेंट के नुकसान के रूप में 101 करोड़ रुपये शामिल हैं।

खर्च में कमी

मार्च तिमाही में डिश टीवी का कुल खर्च 42.92 प्रतिशत घटकर 426.37 करोड़ रुपये रहा। इसमें वस्तुओं और सेवाओं की लागत, कार्मिक लागत और अन्य खर्च शामिल हैं। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में डिश टीवी का एकीकृत घाटा बढ़कर 1,966.57 करोड़ रुपये हो गया जबकि 2022-23 में यह 1,683.54 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में डिश टीवी का परिचालन राजस्व 2,261.85 करोड़ रुपये से 17.9 प्रतिशत घटकर 1,856.53 करोड़ रुपये रहा।

 

ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट में गदर काट रहा IPO, खुलते ही टूट पड़े निवेशक, प्राइस बैंड ₹147

शेयरों के हाल

डिश टीवी के शेयर पिछले एक महीने में 7% गिरा है। छह महीने में 17% टूटा है। इस साल YTD में यह शेयर 13% और पिछले पांच साल में 42% टूटा है। हालांकि, सालभर में इसमें 19% की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, लंबी अवधि में यह शेयर 115 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें