Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dhanteras 2024 Gold silver price huge jump amid demand check latest price sona chandi rate

धनतेरस पर सोने की तगड़ी डिमांड, इतना महंगा मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड, चेक करें चांदी की कीमत

  • Gold Price Today On Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी।

Varsha Pathak भाषाTue, 29 Oct 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today On Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं।

क्या है डिटेल

इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:सप्ताहभर में चढ़ गया था 107%, अब 53% टूट गया भाव, IPO प्राइस से भी नीचे आया भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का भाव 178 रुपये बढ़कर 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं। धनतेरस ने लंबे सौदे खरीदने के लिए उत्साह बढ़ाया। इस शुभ दिन पर अधिक खरीदारी हुई, जिससे एमसीएक्स पर कीमतें बढ़ीं और हाजिर सर्राफा बाजार में कीमतें 80,000 रुपये से ऊपर पहुंच गयी।’’

एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 786 रुपये बढ़कर 98,210 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 2,762.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई बाजार में जिंस बाजार में चांदी वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 34.33 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें