Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Despite the low profit there was a rush to buy the shares of this energy company, upper circuit was applied for the sec

प्रॉफिट कम होने के बावजूद इस एनर्जी कंपनी के शेयर खरीदने को मची लूट, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट

  • Urja Global Share Price Today: ऊर्जा ग्लोबल के शेयर बेचने के लिए आज कोई तैयार नहीं है। आज सुबह यह 16.10 रुपये पर खुला और 4.95 पर्सेंट की छलांग लगाकर 16.32 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 41.65 रुपये और लो 14.53 रुपये है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on

एनर्जी स्टॉक ऊर्जा ग्लोबल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी अपर सर्किट लगा है। वह भी तब जब कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। ऊर्जा ग्लोबल के शेयर बेचने के लिए आज कोई तैयार नहीं है। आज सुबह यह 16.10 रुपये पर खुला और 4.95 पर्सेंट की छलांग लगाकर 16.32 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 41.65 रुपये और लो 14.53 रुपये है।

एनएसई पर ऑर्डरबुक में 266208 शेयर खरीदारी के लिए दंाव पर लगे हैं, लेकिन इन्हें बेचने वाला कोई नहीं है। इनमें से 217764 शेयर 16.32 रुपये पर खरीदारी के लिए लगे हैं।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ऊर्जा ग्लोबल का नेट प्रॉफिट 45.56% घटकर 0.49 करोड़ रुपये रह गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 0.90 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 84.31% बढ़कर 20.20 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 10.96 करोड़ रुपये थी।

पिछले छह महीने में ऊर्जा ग्लोबल का शेयर 21 फीसद से अधिक टूट चुका है। जबकि, एक साल में 8 फीसद से अधिक टूट चुका है। इस साल ऊर्जा ग्लोबल के शेयर 4 फीसद का नुकसान करा चुके हैं। और पिछले एक महीने में करीब 10 फीसद टूटा है।

अगर शेयर मार्केट की बात करें तो आज सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 76900 पर खुला और सुबह 10 बजे के करीब 221 अंकों की बढ़त के साथ 76720 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 34 अंकों की तेजी के साथ 23210 पर था।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें