Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Delhivery stock rise as firm announces two hour delivery service for brands detail here

इस कंपनी ने की नई सर्विस की शुरुआत, शेयर खरीदने की लूट, 52 वीक लो से रिकवरी

  • शेयर पिछले 15 जनवरी को 318.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 488.05 रुपये है। यह भाव फरवरी 2024 में था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on

Delhivery share price: लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी- डेल्हीवरी लिमिटेड को लेकर एक पॉजिटिव खबर आई है। इस पॉजिटिव खबर की वजह से कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को यह शेयर 3% से ज्यादा चढ़कर 335 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर पिछले 15 जनवरी को 318.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 488.05 रुपये है। यह भाव फरवरी 2024 में था।

क्या है कंपनी की पॉजिटिव खबर

डेल्हीवरी लिमिटेड द्वारा रैपिड कॉमर्स लॉन्च करने के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल आया। कंपनी ने उपभोक्ताओं द्वारा तेजी से ऑर्डर डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करने वाले ब्रांडों के लिए 2 घंटे से कम की डिलीवरी सर्विस देने का ऐलान किया है। सबसे पहले बेंगलुरु में लॉन्च की गई इस सेवा ने पहले ही प्रतिदिन 300 से अधिक ऑर्डर की प्रोसेसिंग शुरू कर दी है। कंपनी आने वाले महीनों में हैदराबाद, चेन्नई, एनसीआर, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद सहित अन्य मेट्रो शहरों में सेवा की पेशकश का विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

डेल्हीवेरी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच 10.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से पता चलता है कि कंपनी का राजस्व एक साल पहले की इसी तिमाही के 1,941.7 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत बढ़कर 2,189.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अब तक दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं।

डेल्हीवेरी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 100 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इसका मतलब हुआ कि प्रमोटर्स के पास एक भी फीसदी हिस्सेदारी नहीं है। इसके पब्लिक शेयरहोल्डर्स में कई म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं। इनमें एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड - एचडीएफसी मिड-कैप ऑप्यच्युनिटीफंड प्रमुख हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें