Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defense sector company beml announces to buy land in mp shares soar

डिफेंस सेक्टर की कंपनी का एमपी में जमीन खरीदने का ऐलान, शेयर ने भरी ऊंची उड़ान

BEML Share Price Today: निवेशकों को लग रहा है कि भारत-पाक तनाव के बाद रक्षा बजट बढ़ेगा और BEML जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा। साथ ही, रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर सरकार का फोकस भी शेयरों को सपोर्ट कर रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस सेक्टर की कंपनी का एमपी में जमीन खरीदने का ऐलान, शेयर ने भरी ऊंची उड़ान

BEML Share Price Today: डिफेंस की प्रमुख कंपनी BEML के शेयरों ने सोमवार को 4.5% तक की तेजी दर्ज की। यह उछाल कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश में रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 148 एकड़ जमीन खरीदने की घोषणा के बाद आई। BEML तीन मुख्य क्षेत्रों रक्षा, रेल-मेट्रो और खनन में काम करती है। निवेशकों को लग रहा है कि भारत-पाक तनाव के बाद रक्षा बजट बढ़ेगा और BEML जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा। साथ ही, रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर सरकार का फोकस भी शेयरों को सपोर्ट कर रहा है।

BEML के शेयर उछलने के 2 कारण

जमीन खरीद की घोषणा: BEML ने 11 मई 2025 को बीएसई और एनएसई को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने उसे भोपाल के पास रायसेन जिले के उमरिया में 60.063 हेक्टेयर (लगभग 148 एकड़) जमीन आवंटित की है। यह जमीन रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए कोच (डिब्बे) बनाने के कारखाने के लिए इस्तेमाल होगी।

2. डिफेंस सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद सेना को BEML के उत्पादों (जैसे पुल लेयर वाहन, आर्टिलरी ट्रैक्टर, फायर टेंडर) की मांग बढ़ने का अनुमान है। इससे निवेशकों को कंपनी के मुनाफे में ग्रोथ की उम्मीद है।

शेयर प्राइस का हाल: BEML का शेयर सोमवार को BSE पर ₹3,178.95 के भाव से खुला, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस (₹3,058.65) से 3.9% ऊपर था। दिन भर में यह शेयर ₹3,195 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा, यानी इसने 4.5% की बढ़त हासिल की।

ये भी पढ़ें:सीजफायर के बाद शेयर मार्केट में धूम-धड़ाका, 2555 अंक उछलकर सेंसेक्स 82000 के पार

क्यों महत्वपूर्ण है यह एक्सपेंशन?

BEML का यह नया प्रोजेक्ट रेल और मेट्रो सेक्टर में उसकी मौजूदगी को मजबूत करेगा। कंपनी पहले से ही भारतीय रक्षा बलों को विभिन्न स्पेशल वाहन सप्लाई करती है। अब रेल कोच बनाने की क्षमता बढ़ने से उसके राजस्व में इजाफा होने की संभावना है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें