डिफेंस स्टॉक का हो गया 5 हिस्सों में बंटवारा, Ex डेट आज, 11 दिन में 90% चढ़ा भाव
- Multibagger Defence Stock: शेयर बाजार में प्रीमियर एक्सप्लोसिव के स्टॉक आज एक्स-स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों का 4 हिस्सों में बंटवारा हो गया है। बता दें, बीते 11 दिन में शेयर 90 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव (Premier Explosives) के शेयर आज स्टॉक मार्केट में एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा। बता दें, बीते 11 दिन में ही इस कंपनी के शेयरों का भाव 90 प्रतिशत बढ़ चुका है। एनएसई में गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 4130.90 रुपये पर थे।
5 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 है। जोकि आज है। पहली बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो रहा है।
डिविडेंड भी बांट रही है कंपनी
प्रीमियर एक्सप्लोसिव (Premier Explosives) ने मार्च तिमाही के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर के हिसाब से 2.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। हालांकि, कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 1.70 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीते एक साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 805 रुपये का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 166 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 86.79 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 52.46 करोड़ रुपये का रहा था।
पब्लिक के पास 48 प्रतिशत हिस्सा
Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 41 प्रतिशत से अधिक थी। वहीं, पब्लिक के पास 48 प्रतिशत हिस्सा है। म्युचुअल फंड्स के पास कंपनी का 9.29 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार निवेश के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।