दिग्गज डिफेंस कंपनी के शेयरों को बेचने की होड़, 10% गिरा भाव, एक्सपर्ट ने जारी की है चेतावनी
- Defence Stock: दिग्गज डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4278.80 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था।
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: पिछले एक साल से मालामाल करने वाला डिफेंस स्टॉक मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार की सुबह 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में और गिरावट देखने को मिली थी। इस डिफेंस स्टॉक को लेकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने पहले ही भविष्यवाणी की थी।
10% से अधिक टूट चुका है शेयर
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 4671.20 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद भारी बिकवाली के चलते स्टॉक का भाव 10.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4278.80 रुपये के इंट्राडे लो लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 10.37 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, आज कंपनी के शेयर बीएसई में करीब 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4300.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।
1165 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने 1165 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जोकि आज के इंट्राडे लो लेवल से काफी कम है।
जून तिमाही में कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा
अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का रेवन्यू 2,628.02 करोड़ रुपये रहा है। जोकि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 23.88 प्रतिशत कम है। कंपनी के लिए ये नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे हैं।
पोजीशनल निवेशक भारी गिरावट के बाद भी फायदे में
पिछले एक साल के दौरान पोजीशनल निवेशकों को आज तक 137 प्रतिशत का लाभ मिला है। 6 महीने से स्टॉक को होल्ड कर रहे निवेशकों को 108 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 5,859.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,742 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।